35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनी हत्याकांड. बुधवार देर रात बच्ची का शव लेकर घर पहुंचे परिजन, पुलिस ने लिया कब्जे में

पिता ने दर्ज करायी चार पर प्राथमिकी नवगछिया के दौनिया टोला पकरा में आठ वर्षीय बच्ची सोनी की हत्या के मामले में उसके पिता प्रमोद पंडित के बयान पर गांव के ही कैलाश सिंह के दो पुत्र खगेश सिंह व पंकज सिंह और दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर परिजनों में शोक […]

पिता ने दर्ज करायी चार पर प्राथमिकी

नवगछिया के दौनिया टोला पकरा में आठ वर्षीय बच्ची सोनी की हत्या के मामले में उसके पिता प्रमोद पंडित के बयान पर गांव के ही कैलाश सिंह के दो पुत्र खगेश सिंह व पंकज सिंह और दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर परिजनों में शोक है.
नवगछिया : पुलिस की दबिश के बाद देर रात परिजन सोनी का शव लेकर घर पहुंचे.
मालूम हो कि घटना के तुरंत बाद बालिका का शव इलाज कराने के बहाने गायब कर दिया गया था. देर रात ही पुलिस ने शव को जब्त कर लिया. सुबह नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पकरा और आसपास के क्षेत्रों में सघन छापेमारी की है.
हथियार दिखाने के दौरान चल गयी गोली : प्रमोद पंडित का कहना है कि बुधवार की शाम उसकी दो बेटी प्रीति और सोनी दुकान वाले झोपड़ीनुमा घर में पढ़ रही थी. गांव के खगेश सिंह और उसके भाई पंकज सिंह आये और पास ही चौकी पर बैठ गये. दोनों के पास हथियार था. बात ही बात में दोनों उलझ गये और हथियार चमकाने लगे. प्रमोद पंडित ने कहा कि जब मैने विरोध किया, तो पंकज सिंह ने कहा कि इसे ही मारो. इस पर खगेश सिंह ने बड़े हथियार से गोली चला दी.
गोली मुझे नहीं लग कर दुकान में खड़ी मेरी बेटी सोनी की नाक के ऊपर लग गयी. गोली लगते ही बच्ची गिर गयी. काफी खून बहने लगा. इस बीच गोली की आवाज पर बहुत से लोग जमा हो गये. मोटरसाइकिल से उसे इलाज के लिए मायागंज ले जाने के लिए हम लोग निकले, लेकिन रास्ते में ही सोनी की मौत हो गयी. इसके बाद वे लोग बच्ची को लेकर घर चले आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें