प्राथमिक विद्यालय उर्दू गौरा में पकड़ायी गड़बड़ी
Advertisement
एचएम ने 30 फरवरी की भी बना दी हाजिरी
प्राथमिक विद्यालय उर्दू गौरा में पकड़ायी गड़बड़ी शाहकुंड : प्रखंड की वासुदेवपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उर्दू गौरा का बुधवार को पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह ने निरीक्षण किया. विद्यालय में कुव्यवस्था के साथ-साथ व्यापक गड़बड़ी मिली. विद्यालय में दो शिक्षक व सात बच्चे उपस्थित मिले. साथ ही पांच दिन से मध्याह्न भोजन बंद था. […]
शाहकुंड : प्रखंड की वासुदेवपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उर्दू गौरा का बुधवार को पंचायत के मुखिया अवधेश सिंह ने निरीक्षण किया. विद्यालय में कुव्यवस्था के साथ-साथ व्यापक गड़बड़ी मिली. विद्यालय में दो शिक्षक व सात बच्चे उपस्थित मिले. साथ ही पांच दिन से मध्याह्न भोजन बंद था. इसकी सूचना संकुल समन्वयक दिलीप कुमार को दी गयी, तो वह विद्यालय पहुंचे और शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की जांच की.
पता चला कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आफताब आलम ने फरवरी माह में 30 तारीख को भी उपस्थिति दर्ज कर दी थी. विद्यालय में एमडीएम का रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं था. मुखिया ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत डीएम से की जायेगी.
प्रभारी प्रधानाध्यापक आफताब आलम ने बताया कि भूलवश 30 तारीख को उपस्थिति दर्ज हो गयी है. एमडीएम बंद रहने के कारण बच्चों की उपस्थिति कम हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement