रेल मंत्रालय ने ट्रेन चिह्नित कर ली है, सीआरएस निरीक्षण का केवल इंतजार
Advertisement
भागलपुर-देवघर के बीच अप्रैल से चलेगी ट्रेन
रेल मंत्रालय ने ट्रेन चिह्नित कर ली है, सीआरएस निरीक्षण का केवल इंतजार सीआरएस निरीक्षण आठ और नौ मार्च को भागलपुर : गलपुर और देवघर के बीच अप्रैल से पैसेंजर ट्रेन चलेगी. बांका पैसेंजर भी देवघर तक फेरा लगायेगी. बांका और चांदन के बीच नयी रेल लाइन परियोजना के तहत लगभग 40 किमी में पटरी […]
सीआरएस निरीक्षण आठ और नौ मार्च को
भागलपुर : गलपुर और देवघर के बीच अप्रैल से पैसेंजर ट्रेन चलेगी. बांका पैसेंजर भी देवघर तक फेरा लगायेगी. बांका और चांदन के बीच नयी रेल लाइन परियोजना के तहत लगभग 40 किमी में पटरी बिछाये जाने से संभव हो सका है. रेल मंत्रालय ने ट्रेन चिह्नित कर ली है. मंत्रालय को केवल रेलवे सुरक्षा आयोग(सीआरएस) की हरी झंडी मिलने का इंतजार है. सीआरएस के निरीक्षण के बाद रेलवे से अधिकृत प्रमाणपत्र मिलेगा और लाइन फिटनेस के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. रेलवे की मानें, तो सारी प्रक्रियाएं अप्रैल प्रथम सप्ताह तक पूरी हो जायेगी.
ट्रेन का परिचालन शुरू होने से भागलपुर और देवघर के बीच 107 किमी में रेलमार्ग से यात्रा करना सुगम हो जायेगा. देवघर-बांका नयी रेल लाइन परियोजना लगभग 477 करोड़ की है. इसे वर्ष 2001 में स्वीकृति मिली थी.
आठ व नौ मार्च को होगा रेलवे सुरक्षा आयोग का निरीक्षण : रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) का निरीक्षण आठ और नौ मार्च को होगा. निरीक्षण के बाद फिटनेस का काम लगभग एक माह तक होगा. इसके बाद लाइन चालू हो जायेगी.
बांका और चांदन के बीच 40 किमी में रेलवे लाइन बन कर तैयार है. पूर्व में ही कई स्टेशन और हॉल्ट भवन बने हैं. सर्वप्रथम देवघर और चांदन के बीच लाइन तैयार हुआ. वर्तमान में इस रूट पर ट्रेन चल रही है. चांदन और बांका के बीच तीन चरणों का काम में जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसा था, जिससे लाइन समय से तैयार नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement