35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणपुर. कट्टा व कारतूस पुलिस ने किया बरामद

हथियारों के साथ दो धराये नारायणपुर के भवानीपुर थाना में एक सप्ताह पूर्व मुकेश यादव मधेपुरा जेल से बाहर निकला था. उस पर फिर से आपराधिक गतिविधि में शामिल होने का आरोप है. मुकेश रविवार को शाम में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ शाम में भोजूटोल स्थित जलकर पर मछुआरों व आम लोगों […]

हथियारों के साथ दो धराये

नारायणपुर के भवानीपुर थाना में एक सप्ताह पूर्व मुकेश यादव मधेपुरा जेल से बाहर निकला था. उस पर फिर से आपराधिक गतिविधि में शामिल होने का आरोप है. मुकेश रविवार को शाम में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ शाम में भोजूटोल स्थित जलकर पर मछुआरों व आम लोगों के बीच भय का माहौल बनाने के लिए पहुंचा था.
नारायणपुर : वानीपुर थाना क्षेत्र के भोजूटोल तीनकोनमा मोर के पास रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घुड़सवार गिरोह के शातिर मुकेश यादव व भवानीपुर के संजीत कुमार उर्फ मुन्नू सिंह को कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर किया. जबकि मधेपुरा जिले के पुरैनी बाजार व झंडापुर के शातिर अशोक ठाकुर पुलिस को चकमा दे कर मकई खेत का फायदा उठा भाग निकला.
नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन व थानेदार सुदीन राम ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मुकेश यादव मधेपुरा जेल से बाहर निकला था. जेल से निकलने के तुरंत बाद मुकेश यादव आपराधिक गिरोह के साथ आपराधिक गतिविधि में शामिल हो गया. मुकेश रविवार को शाम में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ शाम में भोजूटोल स्थित जलकर पर मछुआरों व आम लोगों के बीच भय का माहौल बनाने के लिए गोलीबारी करने का मामला भी प्रकाश में आया था.
इसकी सूचना जैसे ही भवानीपुर थानेदार सुदीन राम को मिली, तो उन्होंने दल बल के साथ जल कर पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही सभी अपराधी घोड़े पर सवार हो भागने लगे. पुलिस ने बोलेरो से पीछा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश यादव पेट्रोल पंप लूटकांड, नाविक लूटकांड आदि मामले में वांछित था. दोनों अपराधियों के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट भी निर्गत किया गया था. पुलिस ने कहा कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सूचना मिली है कि पिछले दिनों दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अपराधियों की योजना को नाकाम कर दिया.
दोनों भवानीपुर के कोसी दियारा में सक्रिय घुड़सवार गिरोह का सदस्य है. पुलिस ने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों व सरगना की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जायेगी और जल्द ही अन्य अपराधियों को जेल भेज दिया जायेगा. मामले में पुलिस स्तर से आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी भवानीपुर थाने में दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें