जगदीशपुर की सोनूडीह सतजोरी पंचायत में मनमाने ढंग से हो रहा शिक्षक नियोजन
Advertisement
आचार संहिता से पहले नियोजन का खेल
जगदीशपुर की सोनूडीह सतजोरी पंचायत में मनमाने ढंग से हो रहा शिक्षक नियोजन 28 फरवरी को पंचायत चुनाव को लेकर लागू हो रही आदर्श आचार संहिता इससे पहले नियोजन करने पर आमादा है नियोजन इकाई जगदीशपुर : प्रखंड की सोनूडीह सतजोरी पंचायत में लंबित शिक्षक नियोजन को लेकर नित नये खेल सामने आ रहे हैं. […]
28 फरवरी को पंचायत चुनाव को लेकर लागू हो रही आदर्श आचार संहिता
इससे पहले नियोजन करने पर आमादा है नियोजन इकाई
जगदीशपुर : प्रखंड की सोनूडीह सतजोरी पंचायत में लंबित शिक्षक नियोजन को लेकर नित नये खेल सामने आ रहे हैं. इसके पीछे जो एक प्रमुख कारण यह है कि 28 फरवरी से पंचायत चुनाव को लेकर सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू होने जा रहा है. इसलिए वर्तमान नियोजन इकाई आचार संहिता लागू होने से पहले ही किसी भी सूरत में नियोजन करने पर अामादा है. क्योंकि वर्तमान नियोजन इकाई चुनाव के बाद बदल जायेगी और नये मुखिया इसके अध्यक्ष बनेंगे. मुखिया बदलने के बाद नियोजन की पूरी कहानी ही बदल सकती है. इसलिए वर्तमान नियोजन इकाई हर हाल में आचार संहिता लागू होने से पहले नियोजन कार्य पूरा करना चाह रहा है. इसके लिए नियमों को भी ताक पर रखा रखा रहा है.
पंचायत सचिव के मुताबकि अब तो दावा आपत्ति का समय भी समाप्त हो चुका है. दो दिनों में अंतिम मेधा सूची का भी प्रकाशन कर दिया जायेगा. उसके बाद 27 फरवरी को काउंसेलिंग भी करा दी जायेगी. जबकि, नियमत: सात दिनों तक दावा आपत्ति का समय अभ्यर्थियों को दिया जाना चाहिये था. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस नियोजन को मनमाने तरीके से करने में मुखिया पंचायत सचिव के अलावा प्रखंड के कुछ शिक्षा माफिया भी लगे हुए हैं. वे अपनी पसंद के लोगों को शिक्षक बनाने की जुगत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement