मिरजानहाट फीडर दो घंटे बंद रहा. घंटा घर फीडर की हर एक घंटे पर बिजली कटी. बिजली कटने के बाद वापस मिलने में आधा घंटा से अधिक समय लगता रहा. राेजाना की तरह रात में भी 12 बजे से सुबह पांच बजे तक कई बार बिजली कटी. नया बाजार फीडर की बिजली दिन में तो कटी रही, रात में भी कटौती हुई. अघोषित बिजली की कटाैती से समूचा शहर पीड़ित होने लगा है. बिजली संकट के साथ-साथ लोगों के बीच जल संकट भी परेशानी का कारण बन गया है.
सब कुछ जान कर भी फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी अंजान बने हैं. अगर यही स्थिति बनी रही, तो उग्र आंदोलन हो सकता है. फ्रेंचाइजी कंपनी के इंजीनियर द्वारा मामूली फॉल्ट पर फीडर का शट डाउन लेने से बिजली की कटौती हो रही है. फ्यूज उड़ा या फिर कहीं एलटी तार टूटा, तो इंजीनियर तुरंत संबंधित विद्युत उपकेंद्र के ऑपरेटर को फीडर की बिजली बंद करने का निर्देश देता है. दोनों ही स्थिति में बिना फीडर को बंद किये बिजली आपूर्ति बहाल करायी जा सकती है.