23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला: वैकल्पिक ढुलाई व्यवस्था पर असमंजस

भागलपुर: राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंस में दिये निर्देश के बाद एसएफसी ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग के सीएमडी अरविंद कुमार ने जिले के दोनों ट्रांसपोर्टर संवेदक रमण कुमार सिंह और सुबोध कुमार गुप्ता को तत्काल सस्पेंड कर बुधवार तक जवाब मांगा है. उनके द्वारा […]

भागलपुर: राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंस में दिये निर्देश के बाद एसएफसी ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग के सीएमडी अरविंद कुमार ने जिले के दोनों ट्रांसपोर्टर संवेदक रमण कुमार सिंह और सुबोध कुमार गुप्ता को तत्काल सस्पेंड कर बुधवार तक जवाब मांगा है.

उनके द्वारा एफसीआई रैक से राशन ढ़ुलाई को लेकर तत्काल दो वैकल्पिक उपाय भी बताये हैं. मगर दोनों ही विकल्प को लेकर स्थानीय स्तर पर असमंजस है. ऐसे में एसएफसी के तमाम गोदाम से जनवरी कोटे का राशन शुरू होने पर भी आगे जाकर ग्रहण लग सकता है.

एसएफसी की प्रशासनिक कार्रवाई
जिला प्रशासन द्वारा दोनों ट्रांसपोर्टर पर राशन ढ़ुलाई में गंभीर आरोप लगाने के बाद एसएफसी के सीएमडी अरविंद कुमार सिंह ने ट्रांसपोर्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो पुलिस ने भी पटना में जांच में विभागीय पदाधिकारी से ट्रांसपोर्टर संवेदक पर कार्रवाई को लेकर पूछताछ की थी. इस कारण सीएमडी ने आनन-फानन में ट्रांसपोर्टर संवेदक से कड़ा जवाब मांगा, ताकि वह पुलिस को अपनी कार्रवाई के बारे में पत्र दे सके. सीएमडी के पत्र के मुताबिक, एकरारनामा की शर्त का उल्लंघन करने संबंधी विषय पर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर दोनों संवेदक की जमानत राशि व बैंक गारंटी जब्त कर ली जायेगी और उन्हें काली सूची में डाला जायेगा. इस बारे में बुधवार तक जवाब के बाद कार्रवाई तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें