भागलपुर: बिहार के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों व प्रतिकुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. अलग-अलग विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग तिथि में साक्षात्कार होना तय किया गया है. 20 व 21 दिसंबर को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए साक्षात्कार होगा. साक्षात्कार के लिए आवेदकों को पत्र मिल भी चुका है, लेकिन बुधवार शाम तक भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा व प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा को पत्र नहीं मिला था.
कुलपति डॉ वर्मा ने बताया कि अखबार से जानकारी मिली कि भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए भी साक्षात्कार होना है, लेकिन निमंत्रण नहीं मिला है. प्रतिकुलपति डॉ एन के सिन्हा ने बताया कि अभी तक पत्र नहीं आया है. उन्होंने आशा जतायी कि अभी तो पत्र आने का सिलसिला चल ही रहा है, इसलिए आने की संभावना बनी हुई है. उन्होंने बताया कि यह पता चला है कि जहां भी जो किसी विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं, उन्हें अभी पत्र नहीं मिला है. पता नहीं क्या बात है. शिक्षक प्रो एके राय ने बताया कि उन्हें पत्र मिल चुका है. तीनों विश्वविद्यालय के लिए एक बार ही इंटरव्यू होगा. गुरुवार को पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.
केमिस्ट्री विभाग के शिक्षक प्रो एलसी प्रसाद ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए पत्र मिल गया है. गुरुवार को या शुक्रवार की सुबह जायेंगे. अंगरेजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो रंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी पत्र नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व मगध विश्वविद्यालय के लिए आवेदन किया था. बीएन मंडल व मगध के लिए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित नहीं हुई है, इसलिए पत्र बाद में आ सकता है. बॉटनी विभाग के अध्यक्ष व साइंस के डीन प्रो आरपी उपाध्याय ने बताया कि तीनों विश्वविद्यालय के लिए पत्र आ गया है.