भागलपुर : नाथनगर के गोलाहू गांव में सरस्वती पूजा पर हर साल की भांति इस बार भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिवसीय नौवीं वार्षिक दंगल प्रतियोगिता के पहले दिन गोलाहू गांव निवासी मिथिलेश यादव पहलवान का जलवा कायम रहा. उसने अखाड़े में चार पहलवानों को धूल चटा दी.
हालांकि इस दंगल में दिल्ली के बड़ा अशोक पहलवान और पंजाब के भूरा पहलवान के बीच कुश्ती का फैसला अनिर्णित रहा और लकड़ा कोल भागलपुर के लालू पहलवान की कुश्ती दर्शक नहीं देख पाये. दंगल का उद्घाटन नाथनगर विधायक अजय कुमार मंडल व जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार आलोक ने संयुक्त रूप से किया.
दंगल देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. मेला समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार व मंटू यादव ने बताया कि पहले दिन के दंगल में लगभग 50 पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हुए. दंगल में दिल्ली, पंजाब व भागलपुर के कई क्षेत्राें के नामी पहलवान पहुंचे थे. शुक्रवार को दूसरे दिन का दंगल होगा.
इसमें सर्वश्रेष्ठ कुश्तीबाज पहलवान को पांच हजार, द्वितीय को 2500 व तृतीय स्थान पानेवाले को 1500 रुपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा. दंगल के रेफरी रामदेव यादव व राम विलास यादव थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुकेश कुमार, रोहित कुमार, रंजन, कुंदन की सक्रिय भूमिका रही. मंच संचालन गोलाहू स्कूल के शिक्षक हिमांंशु शेखर ठाकुर ने किया.