Advertisement
लंबे अरसे से विवि नहीं गढ़ पाया राष्ट्रीय खिलाड़ी
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने चार दशक पहले ऑल इंडिया अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में पदक जीत का विवि को गौरवान्वित किया था. लेकिन लंबे अरसे से विवि कोई राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी नहीं गढ़ पाया है. पिछले 10 वर्षों में ऑल इंडिया अंतर विवि खेलकूद मुकाबला में विवि को […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने चार दशक पहले ऑल इंडिया अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में पदक जीत का विवि को गौरवान्वित किया था. लेकिन लंबे अरसे से विवि कोई राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी नहीं गढ़ पाया है. पिछले 10 वर्षों में ऑल इंडिया अंतर विवि खेलकूद मुकाबला में विवि को बड़ी उपलब्धि नहीं मिल पायी है. राष्ट्रीय स्तर पर एक पदक लेने के लिए विवि जूझ रहा है. कई खेलों में तो विवि टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गयी. दो-तीन वर्षों के खेलों का परिणाम देखा जाये, तो बस इतना फर्क आया है कि पहले राउंड के बदल दूसरे राउंड-तीसरे राउंड में हार होती है. खेल विभाग की लचर हालत का विवि नैक मूल्यांकन पर असर पड़ सकता है.
विवि सूत्रों के अनुसार खेल के नाम पर विवि के कॉलेजों व पीजी विभागों में नामांकन में सौ से अधिक रुपये लिये जाते हैं. विवि में सवा लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं. विवि खेल मद में करोड़ों रुपये जमा है. लेकिन खेल की दिशा में अपेक्षित विकास नहीं हो रहा है.
पूर्व विवि क्रीड़ा परिषद सचिव ने कहा – मलखंभ, वॉलीबॉल व टेबुल टेनिस खेल में विवि टीम को ऑल इंडिया में पदक दिलाने वाले सह विवि क्रीड़ा परिषद के पूर्व सचिव डॉ पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से विवि की टीम को बड़ी उपलब्धि नहीं मिल पाने का कारण है कि शहर में ही खेल गतिविधियां कम हो गयी हैं. अच्छे खिलाड़ी कॉलेजों को नहीं मिल पा रहा है.
खेल निदेशालय की कमी : डॉ श्री पोद्दार ने बताया कि दूसरे विवि में खेलों की अलग से व्यवस्था की गयी है. उन विवि में खेल निदेशालय खोले गये हैं. एमपीएड व एनआइएस कोच खिलाड़ियों को नयी तकनीक के साथ अभ्यास कराते हैं. तिलकामांझी भागलपुर विवि में किसी भी खेलों के लिए विशेषज्ञ कोच नहीं है. शिक्षकों को खेल विभाग का जिम्मा सौंपा जाता है. शिक्षक पढ़ाई कराये या फिर खेलकूद में समय दें. शैक्षणिक गतिविधि से खेल परिषद को अलग रखा जाये.
पिछले चार दशक पहले विवि खेल विभाग को इन खेलों में मिली थी उपलब्धि
वर्ष खेल का नाम प्रतियोगिता स्थान
1964-65 भारोत्तोलन ऑल इंडिया द्वितीय
1964-65 शारीरिक सौष्ठव ऑल इंडिया तृतीय
1970-71 शुटिंग इस्ट जोन द्वितीय
1972-73 वॉलीबॉल इस्ट जोन द्वितीय
1973-74 महिला बैडमिंटन इस्ट जोन द्वितीय
1977-78 मलखंभ ऑल इंडिया तृतीय
1978-79 भारोत्तोलन ऑल इंडिया तृतीय
1981-82 मलखंभ ऑल इंडिया तृतीय
1986- 87 मलखंभ ऑल इंडिया द्वितीय
1987 – 88 मलखंभ ऑल इंडिया तृतीय
1991-92 एथलेटिक्स ऑल इंडिया द्वितीय
1991-92 दस हजार मीटर दौड़ ऑल इंडिया द्वितीय
1994- 95 टेबुल टेनिस पुरुष इस्ट जोन तृतीय
2002- 03 वॉलीबॉल इस्ट जोन चैंपियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement