31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्राहिमाम संदेश से विभाग में खलबली बनेगी सड़क

भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे द्वारा राज्य सरकार को भेजे गये त्राहिमाम संदेश से एनएच विभाग के मुख्यालय में खलबली मच गयी है. त्राहिमाम संदेश पर विभाग ने रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच 14 किमी लंबी सड़क बनाने और शहरी क्षेत्र में जेल रोड की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है. यही नहीं, जेल रोड […]

भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे द्वारा राज्य सरकार को भेजे गये त्राहिमाम संदेश से एनएच विभाग के मुख्यालय में खलबली मच गयी है. त्राहिमाम संदेश पर विभाग ने रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच 14 किमी लंबी सड़क बनाने और शहरी क्षेत्र में जेल रोड की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है.

यही नहीं, जेल रोड की मरम्मत को लेकर ठेकेदार का भी चयन कर लिया है. रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच सड़क निर्माण को लेकर विभाग द्वारा सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को न केवल रिमाइंडर भेजेगा, बल्कि मंत्रालय से रोड के बारे में की गयी पूछताछ का भी जवाब देगा.

रमजानीपुर से पीरपैंती मार्ग : 35 करोड़ से बनेगी सड़क. रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच14 किमी लंबी सड़क करीब 35 करोड़ की लागत से बनेगी. यह एनएच के कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन (167 से 180 किमी ) की सड़क है. इसका मजबूतीकरण का प्रक्कलन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को स्वीकृति के लिए समर्पित है, जिसकी स्वीकृति होनी है.
फिलहाल, सड़क की परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर मरम्मत की जा रही है. जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मत मद से मोटेरबल हो रहा है. यह जिम्मेदारी रांची के बाबा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गयी है.
जेल रोड : मरम्मत पर खर्च होंगे 50 लाख. तिलकामांझी से इंजीनियरिंग कॉलेज गेट तक एनएच के किमी संख्या 131, 132 एवं 133 में मोटेरेबुल कार्य होगा. ठेकेदार चयन कर लिया गया है. मोटेरेबुल कार्य पर 50 लाख रुपये तक लागत आयेगी. सप्ताह-दो-सप्ताह में कार्य शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें