भागलपुर : जी टीवी पर दिखाये जा रहे लोकप्रिय प्रतियोगिता (आल इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज) में भागलपुर की बेटी स्वस्ति नित्या के अभिनय का जादू एक बार लोगों के सिर चढ़कर बोला. नकचढ़ी रानी बनी स्वस्ति ने अपने अभिनय का जादू इस कदर चलाया कि निर्णायकों ने उसे लगातार पांचवीं बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल का टिकट थमा दिया. प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों काे अपने एक्ट के तहत जादू भी दिखाना था.
इसके तहत स्वस्ति नित्या का बखूबी साथ दिया रांची के बिहारी सरदार प्रीतज्योत ने. इस एक्ट के तहत स्वस्ति नित्या ने एक नकचढ़ी रानी का अभिनय किया. जिसको खुश करने के लिए प्रीतज्योत ने प्रतियोगिता के निर्णायक व अभिनेता विवेक ओबराय को जादू के बूते हवा में तैरा दिया. स्वास्ति नित्या के शानदार अभिनय ने तीनों जजों का दिल जीत लिया. जिसके परिणामस्वरूप स्वस्ति नित्या को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह मिल गयी. सेमीफाइनल में स्वस्ति समेत पांच प्रतिभागी पहुंचे हैं. स्वस्ति की इस उपलब्धि पर शहरवासियों ने उसे बधाई दी है.