सुलतानगंज : पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को बीडीओ विशाल आनंद ने पंचायत चुनाव को लेकर अलग-अलग बैठक की. बीडीओ ने बताया कि पूर्व में बनाये गये कोषांग को संशोधित कर नये कोषांग का गठन किया गया है. निर्वाचन तथा निर्देशन कोषांग के प्रभारी स्वयं बीडीओ होंगे. सामग्री कोषांग के प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उमेश कुमार, कार्मिक कोषांग व मतपत्र कोषांग के प्रभारी बीएओ जयशंकर प्रसाद सिंह,
प्रशिक्षण व मीडिया सह नियंत्रण कोषांग के बीसीओ अनिल कुमार, मतपेटिका कोषांग के जेई निरंजन कुमार को बनाये गये है. मतदान केंद्र की सूची तीन प्रति में हस्ताक्षरित कर जिला पंचायती राज पदाधिकारी कार्यालय भेज दी गयी है. बैठक में सामग्री का आकलन किया गया. मतदान केंद्र से संबंधित दावा आपत्ति का निष्पादन कर लिया गया है.
जिसे अद्यतन करने की बात बीडीओ ने कही. मतदान केंद्र का अंतिम प्रकाशन राज्य निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के उपरांत 22 फरवरी को प्रकाशित करने की बात कही गयी.बीडीओ विशाल आनंद ने बताया कि कुल 299 मतदान केंद्र बनाये गये है. जिसमें 248 मुख्य मतदान केंद्र व 52 सहायक मतदान केंद्र है. 559 विभिन्न पद के लिए 1 लाख 42 हजार 220 वोटर मतदान करेंगे. बैठक में बीडीओ के अलावे बीसीओ अनिल कुमार, बीएओ जयशंकर प्रसाद सिंह, बीडबलूओ उमेश कुमार व पंचायत चुनाव संबंधित कर्मी उपस्थित थे.