27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी अंतिम चरण में, सरस्वती पूजा कल

मूर्तिकार के यहां से प्रतिमा ले जाया जाने लगा पूजा स्थल पर भागलपुर : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर भागलपुरवासियों का उत्साह चरम पर है. शनिवार को होनेवाले सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. खास कर विभिन्न स्कूलों, कोचिंग संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल सजाना शुरू […]

मूर्तिकार के यहां से प्रतिमा ले जाया जाने लगा पूजा स्थल पर

भागलपुर : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर भागलपुरवासियों का उत्साह चरम पर है. शनिवार को होनेवाले सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. खास कर विभिन्न स्कूलों, कोचिंग संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल सजाना शुरू कर दिया गया है.
गुरुवार से ही प्रतिमाओं को पूजा स्थल पर ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया. फल मंडी लोहा पट्टी से लेकर उल्टा पुल के नीचे तक खरीदारों की भीड़ थी. कहीं मेला का आयोजन, तो कहीं भंडारा व भजन संध्या : सरस्वती पूजा के दौरान कहीं मेला का आयोजन होगा, तो कहीं भंडारा व भजन संध्या का.
सिकंदरपुर पनहट्टा में चार दिनों का होगा मेला : सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर एवं पनहट्टा में यूथ क्लब की ओर से 83 वर्षों से हरेक वर्ष बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की धूमधाम से पूजा होती है. संरक्षक सह स्थानीय पार्षद सदानंद मोदी ने बताया 1932 में यूथ क्लब की स्थापना जगदीश नारायण दास, सुबोध चंद्र दास, जयदेव झा के सहयोग से हुई थी. यहां अंगिका भाषी कलाकारों द्वारा भजन का आयोजन होगा. 14 फरवरी को बच्चों का नृत्य आयोजन होगा.
15 फरवरी को बंगाल के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक आयोजन होगा. बंगाल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. 16 फरवरी को विसर्जन होगा. इस बार भी मां सरस्वती का पूरा साज कोलकाता से मंगाया गया है. बनारस के स्वर्णकारों द्वारा तैयार सुनहरे रंग का 15 भर चांदी का मुकुट मां के मस्तक पर सजाया जायेगा. साथ ही श्रद्धालु सोना का नथ व पैर में चांदी की पायल चढ़ायेंगे. समारोह के दौरान 13, 14 व 15 फरवरी को भंडारा भी होगा. 13 फरवरी को सामूहिक भंडारा का आयोजन होगा.
आनंदमार्ग कॉलोनी में भजन संध्या व भंडारा : अलीगंज आनंदमार्ग कॉलोनी में सरस्वती पूजा भव्य तरीके से मनाया जायेगा. सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा ने बताया कि पूजा के दौरान भजन-कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन होगा. इधर पंडित मोहन मिश्रा संगीत विद्यालय, बूढ़ानाथ में मां सरस्वती की पूजा होगी. यहां की सबसे बड़ी विशेषता है इस पूजा में शहर के विभिन्न विधा के कलाकार तबला वादक, हारमोनियम वादक, शास्त्रीय व सुगम गायक, वायलिन वादक, शहनाई वादक आदि जुटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें