भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में आंतरिक संसाधन की बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने जिला खनिज विकास पदाधिकारी पर लापरवाही बरतने की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि उनके कहने के बावजूद जिला स्तरीय समन्वय बैठक नहीं बुलायी गयी. बगैर लाइसेंस […]
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में आंतरिक संसाधन की बैठक में जिला खनिज विकास पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने जिला खनिज विकास पदाधिकारी पर लापरवाही बरतने की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि उनके कहने के बावजूद जिला स्तरीय समन्वय बैठक नहीं बुलायी गयी. बगैर लाइसेंस सड़क पर निर्माण सामग्री बेचनेवाले पर भी वे कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
ऐसे में जब आप काम ही नहीं करते हैं तो आपकी क्या जरूरत है. आप मीटिंग से बाहर जायें. डीएम ने जिला खनिज विकास पदाधिकारी पर प्रपत्र ‘ क ‘ गठित करने का आदेश दिया. आंतरिक संसाधन की बैठक में एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, वाणिज्य कर उपायुक्त शियाराम कुमार, जिला अवर निबंधक सत्यनारायण चौधरी आदि उपस्थित थे.
कहलगांव में मोटरयान निरीक्षक की होगी प्रतिनियुक्ति : डीएम ने ओवरलोडेड ट्रकों के मामले में ओवरलोडेड वाहनों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाने के लिए कहा. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को धारा 133 या संपति विरुपण अधिनियम के तहत ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. डीएम ने वहां जिला मोटरयान निरीक्षक की प्रतिनियुक्ति का भी आदेश दिया. कहलगांव में ही बैरियर लगाकर पुलिस-एमवीआइ तैनात रहेंगे. बैरियर पर ही एमवीआइ का रोस्टर तैयार होगा और उसके साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेगा. ओवरलोडेड ट्रक का बैरियर के पास ही चालान कटेगा और बीच रास्ते में ऐसे ट्रकों को नहीं पकड़ा जायेगा.
कृषि भूमि के अन्य प्रयोग करने वालों का होगा सर्वे : डीएम ने आदेश दिया कि कृषि भूमि का अन्य प्रयोग होने के मामले में अंचलाधिकारी से सर्वे कराया जाये. इसके लिए एसडीओ को स्थिति जांच करने के लिए कहा गया. इस दौरान अंचलाधिकारी को सर्टिफिकेट केस करने के बारे में पावरप्वाइंट प्रेंजेशन से प्रशिक्षण कराया गया. इसके अलावा वाणिज्य कर उपायुक्त को वैट वसूली में तेजी लाने का निर्देश मिला. कम राजस्व वसूली पर इस्माईलपुर सीओ से डीएम ने शोकॉज किया है.