35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंडिंग रिजल्ट सुधरवाने में छात्रों के छूट रहे पसीने

– रिजल्ट में सुधार के लिए दुर्गा पूजा से पूर्व दिये आवेदन,अबतक नहीं हुआ सुधार – छात्रों ने कहा, मारवाड़ी कॉलेज का चक्कर लगा कर थक गये भागलपुर : पेंडिंग रिजल्ट में सुधार करने का दावा विवि प्रशासन लगातार करता रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. मारवाड़ी कॉलेज में चल […]

– रिजल्ट में सुधार के लिए दुर्गा पूजा से पूर्व दिये आवेदन,अबतक नहीं हुआ सुधार
– छात्रों ने कहा, मारवाड़ी कॉलेज का चक्कर लगा कर थक गये
भागलपुर : पेंडिंग रिजल्ट में सुधार करने का दावा विवि प्रशासन लगातार करता रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. मारवाड़ी कॉलेज में चल रहे पेंडिंग रिजल्ट का काम धीमी गति से चल रहा है. रिजल्ट में सुधार के लिए छात्रों को मारवाड़ी कॉलेज का चक्कर लगाना पड़ रहा है. रिजल्ट में सुधार के लिए छात्रों ने दुर्गा पूजा से पूर्व आवेदन विवि परीक्षा विभाग को दिया था. उन आवेदनों पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
पेंडिंग रिजल्ट में तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. इसमें परीक्षा में अनुपस्थित करना, अंक पत्र पर प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं चढ़ना, विषयों में कम अंक आना आदि मामले शामिल हैं.
सबौर से कॉलेज आयी छात्रा अर्चना कुमारी ने बताया कि पेंडिंग रिजल्ट को लेकर तीन माह से परेशान हैं. पार्ट टू ऑनर्स परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया गया है. विवि परीक्षा विभाग में तीन माह पूर्व आवेदन दिये हैं, लेकिन अबतक रिजल्ट में सुधार नहीं किया गया है. कॉलेज पहुंचने पर कर्मचारी आज-कल रिजल्ट देने का भरोसा देकर घर जाने के लिए कहते हैं.
एमएम कॉलेज के छात्र सुधीर कुमार ने बताया कि पार्ट टू बी-कॉम के छात्र हैं. ऑनर्स पेपर परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया है. रिजल्ट में सुधार के लिए दुर्गा पूजा से ही पहले विवि परिक्षा विभाग को आवेदन दिया था, लेकिन अबतक रिजल्ट में सुधार नहीं किया गया.
पार्ट थ्री परीक्षा फॉर्म भरने का समय भी कम है. पीबीएस कॉलेज बांका के छात्र सौरभ आनंद ने कहा कि पार्ट टू परीक्षा में साइंस विषय में कम अंक दिया गया है. एक विषय की परीक्षा में अनुपस्थित दिखाया गया है. इसे लेकर कॉलेज का कई बार चक्कर लगा कर थक चुके हैं. विवि प्रशासन काे इस मामले में गंभीरता लाने की जरूरत है. दर्जनों छात्र पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के लिए कॉलेज में दिन-दिन भर बैठ कर घर चले जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें