भागलपुर : शहरी क्षेत्र में जाम से निबटने के लिए विभिन्न जिम्मेवार अफसर में से कई ने जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू करने की बात कही है. इसमें चौराहों पर पुलिस की तैनाती और पुलिस को चालान काटने की शक्ति देने के लिए मुख्यालय को भेजने की बात कही जा रही है. नगर निगम स्तर पर ऑटो स्टैंड के लिए ऑटो चालक संघ से प्रस्ताव मांगा जा रहा है,
जिससे स्टैंड तय किया जा सके. मगर इन कार्रवाई के शुरू करने के दावे के बावजूद जगह-जगह लगने वाले जाम का नजारा बदला-बदला नजर नहीं आ रहा है. सड़क पर वाहनों के आेवरटेक करने, अवैध पार्किंग जैसे मामलों पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है. और तो और मुख्य सड़क पर अतिक्रमण की सूरत भी नहीं बदली जा सकी है. ऐसे में जाम से निबटने के उपाय पर सभी विभागों को और गंभीर होने की जरूरत है.