मेला में भारी भीड़ के बीच लोगों ने आकेस्ट्रा का जमकर आनंद उठाया.
शाहकुंड : प्रखंड की दासपुर पंचायत के रामपुरडीह के मैदान पर शैल प्रधुम्न सोसाइटी फॉर डेबलपमेंट के सौजन्य से घर आया आपका बाजार के मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में युवाओं के लिये दक्षता ट्रेनिंग के तहत स्वरोजगार का आयोजन मिहलाओं के लिये आकर्षक वस्त्र व पटना के आकेस्ट्रा व बनारस का चाट आर्कषण का केंद्र बना था.
सोसाइटी के महासचिव आनंद माधव ने बताया कि मेला के माध्यम से गांव का विकास एवं महिला व युवाओं में जागृति पैदा करना सोसाइटी का पहला लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि बाजार शहर तक सिमटा हुआ है और गांवों में ऐसे आयोजन से रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
उन्होंने बताया कि मेला में 18 स्टॉल है. सफल आयोजन से पुन: इस प्रखंड में मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में भारी भीड़ के बीच लोगों ने आकेस्ट्रा का जमकर आनंद उठाया. साथ ही खरीदारी भी की. मेला में पुलिस बल की मांग पर सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी थी. मेला में दंडाधिकारी के रूप में बीएओ शंभु मंडल मौजूद थे. मौके पर सोसाइटी के अरुण कुमार वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी श्रीवास्तव सहित ग्रामीणों ने सहयोग किया.