Advertisement
अकबरनगर थाना में तोड़फोड़ पुलिस गाड़ी पर किया हमला
भागलपुर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के आलंगीपुर गांव के आगे इंगलिश चिचरौन के पास स्थित कब्रिस्तान में एक कब्र से शव निकालने को लेकर रसीदपुर गांव के लोग उग्र हो गये. कब्र से छेड़छाड़ करनेवाले मानसिक तौर पर कमजोर व्यक्ति को लोगों ने पीटा और उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रही पुलिस पर […]
भागलपुर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के आलंगीपुर गांव के आगे इंगलिश चिचरौन के पास स्थित कब्रिस्तान में एक कब्र से शव निकालने को लेकर रसीदपुर गांव के लोग उग्र हो गये. कब्र से छेड़छाड़ करनेवाले मानसिक तौर पर कमजोर व्यक्ति को लोगों ने पीटा और उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रही पुलिस पर भी हमला बोल दिया. मानसिक तौर पर कमजोर उस व्यक्ति को पुलिस थाना लेकर आयी. थाना की गाड़ी के पीछे भीड़ भी थाना पहुंच गयी और वहां हंगामा और तोड़फोड़ कर दिया. कुछ लोगों ने थाना में आग भी लगाने की कोशिश की पर उसे सफल नहीं होने दिया गया.
थाना प्रभारी ने गाड़ी से भाग कर खुद को बचाया : कब्र से छेड़छाड़ करने वाले मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को पीटने की खबर सुन कर अकबरनगर थाना की पुलिस कब्रिस्तान के पास पहुंची. पुलिस भीड़ से उस व्यक्ति को बचाने के लिए गाड़ी में बिठाने की कोशिश करने लगी. ऐसा होता देख भीड़ ने वहीं पर पुलिस पर हमला कर दिया.
भीड़ की उग्रता देखते हुए अकबरनगर थाना प्रभारी श्यामल किशोर साह थाना की गाड़ी से नीचे उतर वहां से भाग गये और खुद को बचाया. उनके साथ एक और एसआइ गाड़ी से उतर गये. गाड़ी में बचे जवान उस व्यक्ति को गाड़ी में बिठा कर थाना ले जाने लगी. पुलिस ने मारपीट करनेवाले दो अन्य लोगों को भी जीप में बैठा लिया था. उसी जीप के पीछे भीड़ थाना पहुंच गयी.
45 मिनट तक थाना में होता रहा हंगामा
उग्र भीड़ ने अकबरनगर थाना में लगभग 45 मिनट तक हंगामा और तोड़फोड़ किया. थाने की जीप में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया गया. थाना में लगी दूसरी गाड़ियों को तोड़ डाला. पुलिस के जवानों के साथ मारपीट की. पुलिस अधिकारी और जवानों ने खुद को बहुत मुश्किल से बचाया.
स्थानीय चौकीदार के माध्यम से तोड़फोड़ व हंगामा करनेवालों की पहचान करायी जायेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिसने कब्र को खोदा है उसके खिलाफ भी जो कार्रवाई होनी है वह होगी. विवेक कुमार, एसएसपी
अकबरनगर में स्थिति नियंत्रण में है. वहां पुलिस ने मोरचा संभाल लिया है. वहां शांति बनी हुई है.
आदेश तितरमारे, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement