अब रूसा बिहार ने 10 कॉलेजों को मॉडल कॉलेज बनाने और सात नये कॉलेजों को खोलने के इस प्रस्ताव पर मुहर लगायेगी. शिक्षा विभाग ने 10 कॉलेजों का नाम और नये कॉलेजों के लिए जिला व अनुमंडल का नाम दे दिया है. नये कॉलेजों के लिए जमीन खोजने के लिए विभाग ने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिया है.
नये कॉलेज वैसे अनुमंडल में ही खोले जाने हैं जहां पहले से कोई कॉलेज नहीं है. नये कॉलेजों को रूसा के तहत 12-12 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, जिन 10 पुराने कॉलेजों को मॉडल कॉलेज के रूप विकसित करने करे लिए चार-चार करोड़ दिये जायेंगे.