भागलपुर : तातारपुर थाने के रेकाबगंज निवासी डेंटिस्ट डॉ संजय कुमार को एसएमएस भेज कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगनेवाले बरहपुरा निवासी शम्स तबरेज उर्फ राजन(19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
डॉ संजय कुमार ने 21 जनवरी को तातारपुर थाने में रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. शुक्रवार को सिटी एसपी अवकाश कुमार ने इसका खुलासा किया. गौरतलब है कि डॉक्टर संजय कुमार को 21 जनवरी को 9122027881 नंबर से एसएमएस आया. एसएमएस में 20 लाख रुपये देने अन्यथा क्लिनिक सहित बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी.