भागलपुर : केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जिस घर में शौचालय नहीं हैं उस घर में शौचालय का निर्माण किया जायेगा. हर वार्ड में वार्ड के तहसीलदार और पार्षद द्वारा बनाये गये लाभुकों की सूची तैयार करने को कहा गया था. इसकी तैयारी को लेकर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार की देर शाम तहसीलदारों के साथ बैठक कर सूची के बारे में जानकारी ली. नगर आयुक्त ने बताया कि शनिवार को निगम परिसर में लाभुकों के लिए शिविर लगाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि एक शौचालय के लिए 12 हजार रुपये दिये जायेंगे. राशि लाभुकों के बैंक खाता में जायेगा. उन्होंने बताया कि राशि दो किस्तों में दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिसके घर में शौचालय पहले से है उन्हें शौचालय का लाभ नहीं दिया जायेगा.