जोगसर निवासी रजनीश मिश्रा पर बरहपुरा की महिला से ठगी का लगाया आरोप
Advertisement
एफसीआइ में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख ठगा
जोगसर निवासी रजनीश मिश्रा पर बरहपुरा की महिला से ठगी का लगाया आरोप महिला पहुंची एसएसपी से मिलने, कहा पैसे की वजह से पति पत्नी बीमार हो गये गूंगी और बहरी बेटी के नाम से जमा पैसे निकाल कर रजनीश को देने की बात महिला ने कही भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र की बरहपुरा निवासी […]
महिला पहुंची एसएसपी से मिलने, कहा पैसे की वजह से पति पत्नी बीमार हो गये
गूंगी और बहरी बेटी के नाम से जमा पैसे निकाल कर रजनीश को देने की बात महिला ने कही
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र की बरहपुरा निवासी साजिया आरा ने आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित चंडी प्रसाद लेन, यादव टोला जोगसर के रजनीश मिश्रा पर ठगी का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि बेटे को नौकरी दिलवाने के नाम पर रजनीश मिश्रा ने दो लाख रुपये ठग लिये. गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची साजिया आरा ने कहा कि रजनीश ने एफसीआइ में उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिये.
रजनीश ने साजिया से कहा कि उसका भाई एफसीआइ में सीएमडी है. महिला का कहना है कि इस पैसे को लेकर वह और उसके पति चिंतित रहते हैं जिस वहह से दोनों बीमारी की चपेट में आ गये हैं.
एसएसपी ने महिला को इशाकचक थाना भेजा. महिला ने कहा है कि उसके बेटे को नौकरी दिलाने के लिए रजनीश ने चार लाख मांगे थे. उसने आधा पैसा पहले और आधा नौकरी मिलने के बाद देने को कहा था. साजिया ने कहा कि उसने ये पैसे अपनी गूंगी और बहरी बेटी के नाम से जमा कर रखा था, जो निकाल कर दे दिया.
रजनीश ने दो लाख ले लिये और उसके बाद गायब हाे गया. महिला का कहना है कि पैसे वापस मांगने के लिए वह रजनीश के घर जाती है तो उसकी पत्नी बाहर आती है और कहती है कि रजनीश कहीं बाहर गया है. साजिया ने कहा कि उसने आफताब अहमद उर्फ लल्लू की मौजूदगी में रजनीश को पैसे दिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement