21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को ले गोटी सेट कर रहे नेता

भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव फरवरी में 30 जनवरी आ रहे संगठन मंत्री नागेंद्र प्रताप भागलपुर : फरवरी में होने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कई नेता अपनी गोटी सेट करने में लगे हैं. लोकसभा चुनाव और भागलपुर सहित छह विधानसभा क्षेत्र में करारी हार के बाद भाजपा इस बार ऐसे नेता […]

भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव फरवरी में

30 जनवरी आ रहे संगठन मंत्री नागेंद्र प्रताप
भागलपुर : फरवरी में होने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कई नेता अपनी गोटी सेट करने में लगे हैं. लोकसभा चुनाव और भागलपुर सहित छह विधानसभा क्षेत्र में करारी हार के बाद भाजपा इस बार ऐसे नेता को जिला व नगर अध्यक्ष बनायेगी जो भाजपा में उपजे अंतर्कलह को पाट सके और संगठन को मजबूत बनाये. बिहार में भागलपुर विधानसभा भाजपा की सबसे मजबूत और परंपरागत सीट मानी जाती थी.
लेकिन इस परंपरागत सीट पर पार्टी में उपजे अंतर्कलह का फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा किया और इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा की जीत हुई. वर्तमान में पार्टी में जो स्थिति है उससे उबरने के लिए पार्टी को जिला में मजबूत जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष की आवश्यकता है. वैसे वर्तमान जिलाध्यक्ष अभय वर्मन भी पार्टी के अंतर्कलह को पाटने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन विधान सभा में जो स्थिति बनी उसे राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता भी पाट नहीं पाये थे.
वैसे इस बार जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष की दौड़ में कई नाम हैं, लेकिन कई नेता वैसे हैं जो इस रेस में अपनी दावेदारी मजबूत रखते हैं. जिलाध्यक्ष की दौड़ में वर्तमान जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, वरीय नेता विपिन शर्मा, कमलेश्वरी सिंह, डाॅ मृणाल शेखर, मंतोष कापरी, रंजन सिंह जैसे नाम हैं तो नगर अध्यक्ष के दौड़ में अभय कुमार घोष, संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा, प्राणेश राय जैसे नाम शामिल हैं.
इस दौड़ में दावेदारी पेश करनेवाले नेताओं के सामनेे सबसे पड़ी चुनौती यह है कि अगर चुनाव के आधार पर चयन होता है तो 13 मंडल अध्यक्ष का समर्थन जिसे मिलेगा वही इस पद का सबसे बड़ा दावेदार होगा. इस पद की दौड़ में शामिल वर्तमान जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि पार्टी ने हमें जो जिम्मेवारी अभी तक दी है वह उस जिम्मेवारी को निभाते आ रहे हैं और आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसे भी निभायेंगे. वहीं वरीय भाजपा नेता विपिन शर्मा कहते हैं कि पार्टी जो जिम्मेवारी सौंपेगा वो उस जिम्मेवारी का हमेशा निवर्हन करते रहेंगे.
नगर अध्यक्ष का पद है खाली
वर्तमान में नगर अध्यक्ष का पद खाली है. विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का विरोध करके पार्टी के खिलाफ नगर अध्यक्ष रहे विजय प्रसाद साह निर्दलीय चुनाव लड़े. निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण पार्टी ने इन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया. वैसे विजय प्रसाद साह ने चुनाव में जितना वोट लाया उतने वोेट से भाजपा प्रत्याशी चुनाव हार गये थे.
चुनाव में पार्टी की हार के कारण नगर उपाध्यक्ष रहे राज किशोर सिंह, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, आलोक कुमार सिंह, बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के भांजा युवा मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश पांडे को भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें