कहलगांव : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2016 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. इसके अनुसार मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन दो फरवरी को, दावा आपत्ति दो से 22 फरवरी तक, बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन ग्राम सभा में सात फरवरी को, विशेष अभियान दिवस 14 फरवरी व 21 फरवरी, दावा आपत्ति का निष्पादन चार मार्च, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 मार्च को रखा गया है.
अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात ने बताया कि जिनकी उम्र एक जनवरी 2016 को 18 वर्ष हो गयी है, वे प्रपत्र-6 में बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के यहां मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और संशोधन एवं विलोपन कराने के लिए आवेदन दे सकतें हैं. शीघ्र ही बीएलओ को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. राजनीतिक दलों की बैठक कर कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.