आंशिक रूप से घायल हुए कई लोग
Advertisement
कोहरे का कहर, आठ वाहनों में टक्कर
आंशिक रूप से घायल हुए कई लोग एक घंटे तक एनएच पर परिचालन रहा प्रभावित नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर शिवमंदिर के पास रविवार को एक साथ आठ वाहनों में टक्करहो गयी, जिसमें कई लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये. हादसे के कारण करीब घंटे भर तक आवागमन भी […]
एक घंटे तक एनएच पर परिचालन रहा प्रभावित
नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर शिवमंदिर के पास रविवार को एक साथ आठ वाहनों में टक्करहो गयी, जिसमें कई लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गये. हादसे के कारण करीब घंटे भर तक आवागमन भी प्रभावित रहा. मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस ने तुरंत र्दुघटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात बहाल कराया. र्दुघटना ग्रस्त चार वाहनों को पुलिस ने जब्त कर प्राथमिकी भी दर्ज की. अन्य चार र्दुघटना ग्रस्त वाहन चालकों की गलती नहीं होने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया. हादसे का कारण घना कुहासा बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे शिव मंदिर के पास तेज गति से आ रेा एक गैस सिलिंडर लदे ट्रक व एक बालू लदे ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गयी. उस वक्त एनएच पर वाहनों का अत्यधिक परिचालन हो रहा था. इस कारण पीछे से आ रहे वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकराते चले गये. वाहन चालकों का कहना है कि कुहासे में कुछ दीख नहीं रहा था. इसलिए यह हादसा हुआ. चालकों ने बताया कि कुहासे के कारण ही वाहनों की रफ्तार कम थी, इसलिए जानमाल की क्षति नहीं हुई. हादसे में बचे लोग शिव मंदिर में शीष झुका कर आगे बढ़ रहे थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासनिक पदाधिरियों से मांग की है कि कम से कम जब तक कुहासे का प्रभाव है उतने समय तक वाहनों की निगरानी की व्यवस्था की जाये.
कहते हैं थानाध्यक्ष : रंगरा ओपी के थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने कहा कि घना कोहरा रहने के कारण एक-एक कर आठ वाहन र्दुघटना के शिकार हो गये. पुलिस ने चार वाहनों को जब्त किया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement