28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव में बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना बंद

कहलगांव : कहलगांव व पीरपैतीं प्रखंड के लोगों को आर्सेनिक मुक्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कहलगांव में शुरू की गयी बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना बंद हो गयी है. नवंबर 2015 में मंुबई की कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट (प्रालि) द्वारा इंटेकवेल व पाइप लाइन का काम शुरू किया गया था. जेएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर तरुण […]

कहलगांव : कहलगांव व पीरपैतीं प्रखंड के लोगों को आर्सेनिक मुक्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कहलगांव में शुरू की गयी बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना बंद हो गयी है. नवंबर 2015 में मंुबई की कंपनी जेएमसी प्रोजेक्ट (प्रालि) द्वारा इंटेकवेल व पाइप लाइन का काम शुरू किया गया था. जेएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर तरुण त्रिपाठी ने बताया कि कंपनी सोमवार से कार्य बंद कर रही है. उन्हाेंने बताया कि पाइपिंग का कार्य किया जा रहा है.

18 किलोमीटर का पाइप आ चुका है. एजेंसी के मजदूर भी आ गये हैं. स्थानीय कुछ लोगों द्वारा कार्य में बाधा पहुंचाया जा रहा है. लोग मनमाने दर में काम मांग रहे हैं. इसके लिए एजेंसी के कर्मियों को धमकी दी जा रही है. इस समस्या का जबतक समाधान नहीं होता, कार्य बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि जो काम करने योग्य नहीं हैं वे भी दादागीरी से काम लेना चाहते हैं और चल रहे कार्य में अवरोध पैदा कर रहे हैं. इस संबंध में एसडीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें