नवगछिया : नवगछिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ आवास के पास एक खाई में शनिवार को एक वृद्ध महिला का शव नवगछिया पुलिस ने बरामद किया. शव की पहचान तुलसीपुर निवासी बादल पासवान की पत्नी अरुहला देवी (55) के रूप में की गयी है. शव के पास कंबल और उसके नीचे चप्पल पड़े थे.
महिला के झोले में खाने-पीने के सामान थे, जो बाहर बिखरे थे. महिला के पैर में कीचड़ लगा हुआ था. आशंका है कि किसी जानवर ने भी महिला पर हमला किया होगा. सुबह प्रखंड परिसर में शव होने की सूचना पर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन व थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांसु मौके पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने आस पास के लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. महिला का ससुराल खगड़िया के रांकी गांव में है, लेकिन वह तुलसीपुर में ही बस गयी थी. तुलसीपुर के सेवानिवृत चौकीदार कमली पासवान की वह पुत्री है. मृतका के पुत्र प्रकाश पासवान ने कहा कि उसकी मां की मौत ठंड लगने से हुई है. इसके बाद उसने नवगछिया पोस्टमार्टम हाउस से शव वापस ले लिया और बिना पेास्टमार्टम कराये ही घर लेकर चला गया. प्रकाश ने बताया कि उसकी मां दो दिन पहले खगड़िया के रांकी गांव स्थित अपने घर पर गयी थी. शुक्रवार को वह वहां से लौट रही थी. रात में वह नवगछिया स्टेशन पहुंची थी.
उसके पास कंबल व चादर थी. इसलिए हम लोग उसे लाने नवगछिया नहीं आये. ठंड लगने के कारण वह घर जाने के लिए निकली होगी. ठंड से ही उसकी मौत हो गयी होगी. इधर महिला की मौत को लेकर कई तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस मामले में नवगछिया थाना में सनहा दर्ज किया गया है.