31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट: कई ट्रेनों के फेरा बढ़ाने की भी संभावना बढ़ी, मिल सकता है एसी एक्सप्रेस

भागलपुर: इस बार रेल बजट में भागलपुुर को नयी सौगात मिल सकती है. डिवीजन ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. भागलपुर से राजधानी की सौगात नहीं मिली, तो एसी एक्सप्रेस की सौगात जरूर मिलेगी. यूपीए सरकार में रेल राज्य मंत्री रहे अधीर रंजन चौधरी भागलपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या छह के उद्घाटन […]

भागलपुर: इस बार रेल बजट में भागलपुुर को नयी सौगात मिल सकती है. डिवीजन ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. भागलपुर से राजधानी की सौगात नहीं मिली, तो एसी एक्सप्रेस की सौगात जरूर मिलेगी. यूपीए सरकार में रेल राज्य मंत्री रहे अधीर रंजन चौधरी भागलपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या छह के उद्घाटन में आये थे.

उन्होंने पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन की मांग पर आश्वासन दिया था कि भागलपुर से एसी एक्सप्रेस चलाने का प्रयास करेंगे. लेकिन उसके बाद के रेल बजट में भागलपुर को कुछ नया नहीं मिला. लेकिन इस बार भागलपुर से देश के अन्य स्थानों पर जानेवाले यात्रियों और नवगछिया रूट से जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या को देखते हुए पूरी संभावना बन रही है कि अगर राजधानी एक्सप्रेस नहीं मिली, तो एसी एक्सप्रेस जरूर चलायी जा सकती है. रेल सूत्रों की मानें तो मालदा डिवीजन भी इस ओर सार्थक प्रयास कर रहा है. डिवीजन ने इस बार भागलपुर से चलनेवाली साप्ताहिक एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस और अजमेरशरीफ एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने के लिए मंत्रालय को प्रस्ताव भी भेजा है.

वेटिंग टिकट की संख्या में आयेगी कमी : मंत्रालय द्वारा रेेल बजट में अगर राजधानी या एसी एक्सप्रेस सहित भागलपुर से अन्य राज्यों के लिए चलने वाली ट्रेनों का अगर फेरा बढ़ा दिया जाये, तो अभी ट्रेनों में जो वेटिंग की जो स्थिति है उसमें बहुत हद तक कमी आयेगी. भागलपुर से आनंद बिहार जानेवाली विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस, गरीब रथ, साप्ताहिक एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस और अजमेर शरीफ एक्सप्रेस भागलपुर से यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. एक महीने पहले भी टिकट कटने के बाद भी सीट कंफर्म नहीं होता है. इस स्थिति को देखते हुए राजधानी या एसी एक्सप्रेस के साथ कई ट्रेनों का फेरा बढ़ाने से इस मुश्किल से छुटकारा मिल सकेगा. दिल्ली जाने वाले अधिक यात्री विक्रमशिला एक्सप्रेस से यात्रा करना चाहते हैं. लेकिन राजधानी या एसी एक्सप्रेस के चलने पर विक्रमशिला एक्सप्रेस पर लोड बहुत हद तक कम होगा.
डीआरएम कार्यालय का भी भेजा गया प्रस्ताव
राजधानी या एसी एक्सप्रेस के साथ डीआरएम कार्यालय का भी प्रस्ताव भेजा गया. डीआरएम कार्यालय का प्रस्ताव कई बार भेजा गया, लेकिन कई बार भागलपुर को छला गया. पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने भागलपुर आकर डीआरएम कार्यालय की घोषणा की थी. लेकिन उसके बाद से आजतक जिसकी भी सरकार आयी किसी ने इस पर गंभरता से ध्यान नहीं दिया. लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि इस पर कोई ना कोई निर्णय होने की संभावना दिख रही है.
क्या कहते हैं डीआरएम
राजधानी और एसी एक्सप्रेस ट्रेनों के भागलपुर होकर परिचालन को लेकर मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं कई ट्रेनों के फेरा बढ़ाने और गरीब रथ के रैक को भी बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इस रेल बजट में भागलपुुर को कई सौगात मिलने की पूरी संभावना है. राजेश अर्गल, डीआरएम मालदा डिवीजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें