Advertisement
कहता है केस उठा लो,नहीं तो जान मार देंगे
भागलपुर :अकबरनगर थाना क्षेत्र की श्रीरामपुर निवासी उमा देवी ने छोटे बेटे रमन के हत्यारोपी के परिजनों पर केस उठा लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है. 13 दिसंबर को लोदीपुर के दियारा में रमन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. रमन की मां उमा देवी का कहना है कि उसकी हत्या […]
भागलपुर :अकबरनगर थाना क्षेत्र की श्रीरामपुर निवासी उमा देवी ने छोटे बेटे रमन के हत्यारोपी के परिजनों पर केस उठा लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है. 13 दिसंबर को लोदीपुर के दियारा में रमन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. रमन की मां उमा देवी का कहना है कि उसकी हत्या में जेल गये अमरजीत के परिजन उस पर केस उठा लेने का दबाव डाल रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी देते हैं. गुरुवार को उमा देवी एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची.
बेटे की दुकान में चोरी की, घर पर फेकते हैं पत्थर. उमा देवी ने कहा कि 19 जनवरी को उसके बेटे संतोष की पान की दुकान को तोड़ कर उससे लगभग 35 हजार रुपये का सामान चोरी कर ली गयी. उसका कहना है कि इस चोरी के पीछे भी अमरजीत के परिजनों का ही हाथ है. उसने यह भी कहा कि उसके बेटे की हत्या करने वाले अमरजीत के परिजन उसके घर पर पत्थरबाजी भी करते हैं. उसने जिन लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया उनमें पंकज यादव, भीखो यादव, मनोज यादव, निर्मल यादव ओर सिंटू यादव शामिल हैं.
लगायी गुहार
उमा देवी के छोटे बेटे रमन की लोदीपुर में 13 दिसंबर को हत्या कर दी गयी थी
हत्यारोपी अमरजीत के घर वालों पर केस उठाने को लेकर धमकी देने का लगाया आरोप
उमा देवी के एक और बेटे संतोष की पान की दुकान में हुई चाेरी का आरोप भी अमरजीत के परिजनों पर लगाया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement