भागलपुर: जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को विक्रमशिला सेतु व पहुंच पथ का निरीक्षण किया. डीएम विक्रमशिला सेतु पर पहुंचे और कार्य की प्रगति का जायजा लिया.उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार से कार्य की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया.
कार्य को लेकर कहां, क्या दिक्कतें हो रही हैं, इस पर चर्चा की. श्री कुमार ने डीएम को बताया कि खाली जगह मिली, तो एक सप्ताह के अंदर सेतु के सड़क का कालीकरण हो जायेगा. अन्यथा 20 दिन लग जायेंगे. श्री कुमार ने डीएम को बताया कि सेतु के सड़क की लंबाई 4.7 किमी है और इनके चौड़ाई को दो हिस्से में बांट कर कालीकरण का काम कराया जा रहा है. वर्तमान में कालीकरण का काम चौड़ाई के एक हिस्से में हो रहा है.
यानी, दोनों हिस्से में कालीकरण का काम नौ किमी में होगा. अब तक में 1.7 किमी कालीकरण का काम हो सका है. कार्य में तेजी लाने के लिए प्लांट की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. उन्होंने बताया कि महेशखूंट व बिहपुर से प्लांट लाया जायेगा. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को बताया कि पुल पर आवागमन के दबाव को कम करने के लिए ‘वन वे’ की व्यवस्था की जायेगी. इससे पहले डीएम ने जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु जानेवाली पहुंच पथ का निरीक्षण किया. इसके बाद विक्रमशिला सेतु से जीरोमाइल (नवगछिया) जानेवाली पहुंच पथ का भी जायजा लिया. डीएम के साथ एसएसपी राजेश कुमार, डीएसपी वीणा कुमारी, आरसीडी के इंजीनियर आदिसाथ थे.