28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक सुधार पर डीएम आदेश: लागू होने पर ही बनेगी बात

ट्रैफिक सुधार पर डीएम आदेश: लागू होने पर ही बनेगी बात तसवीर: जाम की फोटो ट्रैफिक सुधार पर बैठक के दौरान विभिन्न चौक पर रहा जाम का आलम पिछले वर्ष पांच जून की बैठक की तर्ज पर नहीं हुआ ट्रैफिक सुधार पर मंथन पुराने निर्देश के अब तक लागू में देरी के बारे में भी […]

ट्रैफिक सुधार पर डीएम आदेश: लागू होने पर ही बनेगी बात तसवीर: जाम की फोटो ट्रैफिक सुधार पर बैठक के दौरान विभिन्न चौक पर रहा जाम का आलम पिछले वर्ष पांच जून की बैठक की तर्ज पर नहीं हुआ ट्रैफिक सुधार पर मंथन पुराने निर्देश के अब तक लागू में देरी के बारे में भी नहीं हुई बैठक में कोई चर्चा वरीय संवाददाता, भागलपुरट्रैफिक सुधार पर डीएम आदेश तितरमारे के वेश्म में पुलिस व प्रशासन के आला पदाधिकारी मंत्रणा कर रहे थे, उस समय चौराहे पर जाम का आलम था. ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने की प्रशासनिक कवायद भी नियम तोड़ने वालाें के सामने बौनी हो गयी थी. एक-दूसरे के बीच वाहन चालकों के आगे निकलने की होड़ व चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के मूकदर्शक की तरह व्यवस्था संभालने के अलावा कोई काम नहीं हो रहा था. मुख्य सड़क पर सबसे बड़ी समस्या सड़क पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग को लेकर ही रही. जहां-तहां वाहन के खड़े होने से गुजरने वाले वाहन चालक को जाम का सामना करना पड़ा. वाहन चालक से लेकर राहगीर ने ट्रैफिक सुधार पर एक ही बात कही कि बैठक में लिये गये निर्णय जमीन पर लागू हों, तभी बातें बनेंगी. जाम पर कागजी निर्देश: तब (5 जून 2015) और अब (18 जनवरी 2016)तब: शहर के छह जगहों पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण रखेंगे. इसमें एक तरफ वाहन के जाने के दौरान दूसरे तरफ से आनेवाले वाहनों को रोक दिया जायेगा. इन छह जगहों में तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, कचहरी चौक, खलीफाबाग चौक, रेलवे स्टेशन चौक व भोलानाथ पुल के नीचे शामिल हैं. अब: ट्रैफिक नियंत्रण के लिये पुलिस की संख्या बढ़ायी जायेगी. ——————–तब: एमपी द्विवेदी रोड को वन-वे ट्रैफिक बना दिया गया है. इसमें एक ही तरफ से वाहनों की आवाजाही की जायेगी. —————–अब: पुलिस ने वन-वे सिस्टम से ट्रैफिक में कोई खास सुधार नहीं आने का सुझाव दिया. इसके बदले कोई और तरीका लाने की बात कही गयी. —————————तब: शहरी क्षेत्र के जीरो माइल व बागबाड़ी में ही बसें लगेंगी. इसके अलावा किसी भी जगह बस के पाये जाने पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा. अब: इस बार भी चर्चा हुई, पिछले निर्देश की प्रगति पर कुछ भी बात नहीं हुई. ———————तब: शहर के चार जगहों पर ऑटो स्टैंड बनाये जायेंगे. इनमें गुड़हट्टा चौक, नरगा चौक, रेलवे स्टेशन व जीरो माइल हैं. इन जगहों के अलावा किसी भी जगह पर ऑटो खड़े नहीं रहेंगे. अब: दोबारा से नगर निगम व एसडीओ को ऑटो स्टैंड का जगह निर्धारित करने के लिये बैठक करेंगे. ———————-तब: ऑटो ठहराव के जगह निर्धारण को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम व ऑटो संघ की बैठक होगी. इसमें ऑटो ठहराव की जगह पर सहमति बनेगी. वहां पर ऑटो ठहराव का बैनर लगाया जायेगा. इसके अलावा किसी भी अन्य जगह पर ऑटो पर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने की अनुमति नहीं होंगी. अब: इस पर कोई चर्चा सामने नहीं आयी. ——————–तब: प्रत्येक ऑटो चालक को पुलिस प्रशासन पुलिस नंबर देगा. यह नंबर ऑटो चालक द्वारा अपने नाम व फोटो संबंधित थाना में जानकारी के बाद जारी किया जायेगा. बगैर पुलिस नंबर के ऑटो नहीं चलेगा. अब: इस पर कोई चर्चा सामने नहीं आयी और न अभी तक अमल हुआ है.———————–तब: स्कूली बस में बच्चों के बैठने की क्षमता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पालन किया जायेगा. क्षमता से अधिक बच्चे मिलने पर स्कूली बस के चालक व स्कूल के मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जायेगी. अब: इस पर कोई चर्चा सामने नहीं आयी. ————————तब: स्कूली बस के ठहराव के दो बिंदुओं के बीच की दूरी कम से कम 500 मीटर रहेगी. इससे कम दूरी पर बस का ठहराव नहीं होगा. स्कूली बस के कहीं भी रोकने से जाम की स्थिति बन जाती है. अब: इस पर कोई चर्चा नहीं हुई और न ही अब तक इस पर अमल हुआ है. ———————-तब: जरूरी सामान ढोने वाले वाहन के शहरी क्षेत्र में प्रवेश को लेकर समय तय किया गया है. इन्हीं समय में वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी. अब: इस पर सिर्फ पेट्रो पदार्थ के वाहन के नो इंट्री के दौरान प्रवेश पर नियम की जांच करने का निर्देश मिला है. ———————-तब: ट्रायल सिस्टम के तहत दस ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कैमरे वाले मोबाइल दिये जायेंगे. इसमें तत्काल तसवीर लेकर उसे फेसबुक पर डाला जायेगा. वाहन चालक को जुर्माना भुगतने का निर्देश होगा और नहीं देने पर उस गाड़ी के वाहन नंबर के आधार पर जुर्माना होगा. अब: इस पर के निर्देश को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. यह निर्देश जुड़ गये – एनसीसी व एनएसएस कैडेट संभालेंगे ट्रैफिक की कमान. – बागबाड़ी में ही बस स्टैंड के शिफ्ट करने की बनी सहमति. – जीरो माइल से उल्टा पुल तक लोहे वाले बैरियर लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें