सिपाही ट्रेनिंग काे सीटीएस पहुंची बेटियां संवाददाता, भाागलपुर बिहार के विभिन्न जिले की बेटियां आम लोगों की सुरक्षा करने की ट्रेनिंग लेने के लिए सीटीएस पहुंच गयी हैं. हाल में ही ये सभी अपने जिले में सिपाही भरती में चुनी गयी हैं. सीटीएस में इनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो गयी है. कैंपस में अहले सुबह इनकी चहल-पहल व दमखम देखते बन रही है. कल तक हाथों में चूड़ियां और पैर में सैंडिल पहन कर बाबुल के घर उछलने कूदने वाली ये बेटियां आज हाथों में राइफल लेकर मैदान में दौड़ लगा रही है. हालांकि अभी इन्हें सीटीएस में नौ महीने तक कड़े ट्रेनिंग से गुजरना होगा. यही कारण है कि कुछ बेटियों को यहां के कड़े अनुशासन से परेशानी महसूस हो रही है. वाबजूद इसके इनकी हौसले बुलंद हैं. मैदान में कदम ताल व वर्दी की हनक बताने वाले प्रशिक्षक इन सभी को एक परिवार की तरह प्रशिक्षित कर रहे हैं. प्रभारी प्राचार्य रंजीत वत्स ने बताया कि सत्र 2016 में बिहार के विभिन्न जिलों से यहां 1400 महिला प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग के लिए आना है. अभी 850 महिला प्रशिक्षु आयी हैं. सीटीएस के नियम कायदे के अनुसार इनकी ट्रेनिंग शुरू हो गयी है. सीटीएस में इन्हें नौ महीने तक विधि व्यवस्था कायम रखने व आम लोगों की सेवा व सुरक्षा करने की पूरी ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग के दौरान हर प्रशिक्षुओं को यहां के अनुशासन के अंदर रहना अावश्यक होता है. ट्रेनिंग के बाद इन्हें अपने अपने गृह जिले में वापस भेज दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
सिपाही ट्रेनिंग को सीटीएस पहुंची बेटियां
सिपाही ट्रेनिंग काे सीटीएस पहुंची बेटियां संवाददाता, भाागलपुर बिहार के विभिन्न जिले की बेटियां आम लोगों की सुरक्षा करने की ट्रेनिंग लेने के लिए सीटीएस पहुंच गयी हैं. हाल में ही ये सभी अपने जिले में सिपाही भरती में चुनी गयी हैं. सीटीएस में इनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो गयी है. कैंपस में अहले सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement