16 स्थानों से गायब हो गयी लोहे की जाली परिसर से स्टेडियम तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं देर शाम असामाजिक तत्वों का होता जमावड़ा भागलपुर : डिस कंपाउंड स्टेडियम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. खेल मैदान की सुरक्षा में लगे लोहे के जाली को चोर काट कर ले गये. यह घटना पिछले दो दिनों की है. […]
16 स्थानों से गायब हो गयी लोहे की जाली
परिसर से स्टेडियम तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं
देर शाम असामाजिक तत्वों का होता जमावड़ा
भागलपुर : डिस कंपाउंड स्टेडियम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. खेल मैदान की सुरक्षा में लगे लोहे के जाली को चोर काट कर ले गये. यह घटना पिछले दो दिनों की है. लगभग 16 स्थानों से लोहे का जाली काटा गया है. चोरी की गयी लोहे की जाली की कीमत हजारों में है. सैंडिस कंपाउंड परिसर से स्टेडियम तक सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. देर शाम स्टेडयिम में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा है. चोरी की घटना दूसरी बार स्टेडियम में घटी है.
इससे पहले लॉन टेनिस कोट पर लगे हाइ मास्ट लाइट चोरी हो चुकी है. इसकी भी कीमत हजारों में थी. खेल मैदान की सुरक्षा में लगे लोहे के जाली नहीं रहने से आम लोग बाइक से दिन, शाम व रात घुस जाते है. मैदान के चारों ओर चक्कर लगाते है. भैंस, गाय व बकरी भी मैदान में प्रवेश कर हरे -हरे घास चर जाते हैं.
क्रिकेट का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने बताया कि दो दिनों से लोहे के जाली कई स्थानों से चोरी कर ली गयी है. क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी सुबीर मुखर्जी ने बताया कि स्टेडियम में सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. पूर्व में क्रिकेट खेल के लिए बने साइड स्क्रीन में लगे लोहे के सामान की भी चोरी हो चुकी है. लोहे की जाली नहीं रहने से बाइक सवार मैदान में चक्कर लगाते हैं. मना करने पर मारपीट की नौबत आ जाती है.