27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सीटों के आरक्षण का काम पूरा, जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध

पंचायत सीटों के आरक्षण का काम पूरा, जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध – राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के हस्ताक्षर के बाद प्रकाशित होगी फाइनल कॉपी- जिला द्वारा भेजे गये वार्ड व पंच के आरक्षण रोस्टर में दो प्रतिशत सीटों पर पायी गयी त्रुटि संवाददाता, भागलपुर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन की ओर से भेजे गये पंचायत […]

पंचायत सीटों के आरक्षण का काम पूरा, जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध – राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के हस्ताक्षर के बाद प्रकाशित होगी फाइनल कॉपी- जिला द्वारा भेजे गये वार्ड व पंच के आरक्षण रोस्टर में दो प्रतिशत सीटों पर पायी गयी त्रुटि संवाददाता, भागलपुर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन की ओर से भेजे गये पंचायत सीटों के आरक्षण रोस्टर की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिला पंचायत पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि अब फाइनल आरक्षण रोस्टर की तीन कॉपी पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी का हस्ताक्षर होना है. इसके बाद उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. इसके अलावा दो काॅपी 20 जनवरी तक जिले को प्राप्त हो जायेगी. फाइनल आरक्षण रोस्टर की कॉपी मिलने के बाद जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में पंचायत आरक्षण रोस्टर को सार्वजनिक कर दिया जायेगा. मालूम हो कि इस बार पंचायत सीटों का आरक्षण जातिगत जनसंख्या के आधार पर किया गया है. जिले में 31 जिला परिषद सदस्य, 242 मुखिया, 242 सरपंच, 314 पंचायत समिति सदस्य, 3120 वार्ड सदस्य और 3120 पंच सदस्य के पदों पर नये आरक्षण रोस्टर के तहत अप्रैल-मई में चुनाव होना है.वार्ड व पंच पदों के लिए जिले के आरक्षण रोस्टर में कई त्रुटि जिला पंचायत पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव में छह पदों जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड व पंच सदस्य के लिए चुनाव होना है. इसके लिए निर्वाचन आयोग के पास भेजे गये आरक्षण रोस्टर में जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य जैसे प्रमुख पदों पर कोई फेरबदल नहीं किया गया. केवल वार्ड व पंच सदस्य के आरक्षण रोस्टर में कुछ त्रुटि पायी गयी और उसे नियमानुसार ठीक कर दिया गया. बता दें कि जिले में 3120 वार्ड सदस्य व 3120 पंच सदस्य हैं. 20 जनवरी तक सार्वजनिक होगा आरक्षण रोस्टरपंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि जिले के सभी पंचायत सीटों के लिए आरक्षण रोस्टर का काम पूरा हो गया है. अब तीनों काॅपी पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारियों का हस्ताक्षर के बाद जिले को दो कॉपी भेजा जायेगा. जिला को काॅपी उपलब्ध हो जाने के बाद प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में आरक्षण रोस्टर को चिपका दिया जायेगा. मालूम हो कि पंचायत चुनाव को लेकर 20 फरवरी को अधिसूचना जारी होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें