28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याज की खेती को व्यावसायिक बनायें विभाग

प्याज की खेती को व्यावसायिक बनायें विभाग आत्मशासी परिषद में डीएम ने किसान पाठशाला के चलने में दिखायी रुचि प्याज की मांग को लेकर रकबे में प्रति वर्ष 20 से 25 फीसदी बढ़ी किसानों की पाठशाला के माध्यम से प्याज की खेती करने का प्रचार वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने प्याज की खेती को […]

प्याज की खेती को व्यावसायिक बनायें विभाग आत्मशासी परिषद में डीएम ने किसान पाठशाला के चलने में दिखायी रुचि प्याज की मांग को लेकर रकबे में प्रति वर्ष 20 से 25 फीसदी बढ़ी किसानों की पाठशाला के माध्यम से प्याज की खेती करने का प्रचार वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने प्याज की खेती को लोकप्रिय बनाने के लिये चल रही किसान पाठशाला को लेकर रुचि दिखायी है. आत्मशाषी परिषद की कार्ययोजना पारित करने के दौरान उन्होंने प्याज की व्यावसायिक तौर पर खेती करने की बात कही. उप परियोजना निदेशक(आत्मा) प्रभास कुमार ने बताया कि आलू की अपेक्षा प्याज की खेती में किसानों को रिस्क कम है. साथ ही प्याज उत्पादन में लागत कम आती है और यह अधिक मुनाफावाली होती है. प्याज की रोपाई के कुछ दिनों के बाद जरूरत हो, तो कच्चे प्याज को बाजार में भेजा जा सकता है. उन्होंने बताया कि अच्छी कीमत मिलने के कारण जिले में प्याज की खेती का प्रति वर्ष 20 से 25 फीसदी बढ़ रही है. खाली जमीन पर किसान प्याज की खेती करने में रुचि ले रहे हैं. प्रगतिशील किसान वेद व्यास चौधरी ने कहा कि प्याज की खेती पहले कहलगांव व आसपास के क्षेत्रों में होती थी. अब सबौर-कहलगांव सीमा के अलावा शाहकुंड की तरफ भी इसकी खेती बड़े पैमाने पर हो रही है. अगर सरकार इसके भंडारण की व्यवस्था कर दे, तो अन्य किसान भी इस खेती को अपनायेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल मंडी में प्याज का बाजार बाहर से आने वाली खेप पर मुख्य रूप से निर्भर है. स्थानीय उत्पादन की हिस्सेदार मंडी में कम है, जिससे राज्य से बाहर प्याज की थोक मंडी में कीमत बढ़ने का असर यहां हो जाता है. यह है किसान पाठशाला आत्मा द्वारा संचालित किसान पाठशाला में प्याज की खेती को लेकर जानकारी दी जाती है. जैविक खेती के तहत किसानों को प्याज की खेती के लिये प्रेरित होता है. क्या कहा डीएम नेडीएम ने कहा कि किसान पाठशाला के माध्यम से प्याज की खेती के बारे में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाये. विभाग की योजना से प्याज की खेती की लोकप्रियता बढ़ेगी, जिससे प्याज का उत्पादन बढ़ेगा. किसानों को खेती को व्यावसायिक स्तर पर प्याज की खेती करने के लिए प्रेरित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें