विक्रमशिला विवि 9999 जोड़गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि अंग सर्किट को लेकर केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पर्यटन विभाग के पदाधिकारी द्वारा कहा निरीक्षण भी किया गया. उसी की कड़ी में अंतीचक थाना शिफ्ट होनेवाला है. अंतीचक थाना की जगह पर 8 कट्ठे की जमीन पर मल्टीपरपस काम्प्लेक्स बनने की बात चल रही है. जिस 10 एकड़ जमीन अधिग्रहण हुआ है उसमें और दो एकड़ जमीन अधिग्रहण की जायेगी और वहां अंग ग्राम बनाया जायेगा. अंग प्रदेश की पुरानी महिमा दर्शायी जायेगी. बटेश्वर स्थान को भी जोड़ने का कार्य किया जायेगा. यह सर्किट जो है पारसनाथ से संचालित है, पारसनाथ, देवघर, बासुकीनाथ, तारापीठ, विक्रमशिला, बटेश्वर, मंदार, सुलतानगंज, त्रिकुट, कर्णगढ़, चंपापुल सहित टोटल 13 जगह अंग सर्किट से जुड़ेंगे. अंग सर्किट अध्यात्मिक सर्किट के रूप में माना जायेगा. रेल लाइनरेल लाइन बनने की बात चल रही है. राइटस कंपनी द्वारा सर्वे किया गया है. सब ठीक-ठाक रहा तो अगले साल तक यहां गंगा में (बटेश्वर स्थान) पुल बनेगा. अंडर ग्राउंड पुल बनेगा. एक तरफ से रेल लाइन व दूसरे तरफ से रोड लाइन होगी. पर्यटन के तौर पर एक बड़ा तोहफा भी होगा. उन्होंने कहा कि नीतिन गडकरी 27 तारीख को देवघर आयेंगे. मेरा प्रयास होगा कि एनएच 133 जो छोपा मोड़ से साहेबगंज-पीरपैंती होकर जा रहा है उसे बढ़ा कर पीरपैंती से बटेश्वर होकर नवगछिया में मिलाया जाये. दूसरा विक्रमशिला वार्ड सेंचुरी है, पक्षी विहार है, जो आधा किलोमीटर में है. इसका विकास किया जायेगा. इस अवसर पर पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन कुमार, शिवकुंवर सिंह, नीरज मंडल, रणवीर सिंह, मुन्ना सिंह, सोनू सिंह, विंदेश्वरी झा, शैलेश झा, बद्री प्रसाद मंडल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वक्रिमशिला विवि 9999 जोड़
विक्रमशिला विवि 9999 जोड़गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि अंग सर्किट को लेकर केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पर्यटन विभाग के पदाधिकारी द्वारा कहा निरीक्षण भी किया गया. उसी की कड़ी में अंतीचक थाना शिफ्ट होनेवाला है. अंतीचक थाना की जगह पर 8 कट्ठे की जमीन पर मल्टीपरपस काम्प्लेक्स बनने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement