रात की यात्रा में कई सुरक्षा मानकों का नहीं होता है पालन, रिजर्व वाहन व यात्रियों का नहीं रहता कोई लेखा-जोखा
Advertisement
किराये का मानक नहीं, भगवान भरोसे यात्रा
रात की यात्रा में कई सुरक्षा मानकों का नहीं होता है पालन, रिजर्व वाहन व यात्रियों का नहीं रहता कोई लेखा-जोखा स्टेशन चौक, तातारपुर पेट्रोल पंप, प्राइवेट बस स्टैंड के पास चलने वाले ऑटो का कोई रजिस्टर भी नहीं भागलपुर : भागलपुर में ऑटो व अन्य वाहनों का रात होते ही भाड़ा बदल जाता है. […]
स्टेशन चौक, तातारपुर पेट्रोल पंप, प्राइवेट बस स्टैंड के पास चलने वाले ऑटो का कोई रजिस्टर भी नहीं
भागलपुर : भागलपुर में ऑटो व अन्य वाहनों का रात होते ही भाड़ा बदल जाता है. इसमें सुरक्षा मानकों का भी ध्यान नहीं रखा जाता है. मसलन यात्री जो ऑटो या वाहन पर गये, वाहन जो रिजर्व में गया, इसका कोई रिकार्ड नहीं रखा जाता है.
रेलवे परिसर में वाहनों का पार्किंग स्टैंड है. लेकिन यहां भी वाहनों का कोई रिकार्ड नहीं रखा जाता है. देर शाम के बाद भागलपुर से सुलतानगंज, नवगछिया, जगदीशपुर या कहलगांव की तरफ जानेवाले वाहनों में भाड़ा भी दो गुना से तीन गुना तक बढ़ जाता है. इस पर ट्रैफिक विभाग का नियंत्रण नहीं होता.
कई बार हो चुकी है अपराध की घटना
आज से तीन साल पहले भागलपुर स्टेशन से रिजर्व ऑटो को नाथनगर विशनपुर ले जाया गया था. अपराधियों ने कबीरपुर के चालक औरंगजेब का पैसा छिन कर उसकी हत्या कर सड़क किनारे छोड़ दिया. इस हत्याकांड के बाद ऑटो चालकों ने घंटों एनएच 80 जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया था.
हाल ही में यही के चालक मो इसराइल को दरियापुर के पास अपराधियों ने सवारी के साथ लूट लिया. इसके पहले मोहिद्दीपुर निवासी चाालक मो जाकिर के साथ भी अपराधियों ने मारपीट कर छिनतई की थी. नवगछिया में तो एक सूमो को लेकर अपराधी शिकार की तलाश में रहते थे. एक ठेकेदार ने सूमो रिजर्व किया था, जिनकी हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement