21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ने के लिए कॉलेज नहीं पहुंच रहे मास्टर साहब

पढ़ने के लिए कॉलेज नहीं पहुंच रहे मास्टर साहब- रजिस्टर पर हो रही प्रतिदिन की उपस्थिति – सवैतिनक नियोजित शिक्षकों को डीएलएड व बीएड का दिया जा रहा प्रशिक्षण – जिला शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी के निरीक्षण में सामने आया मामलाआरफीन, भागलपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयाें में डीएलएड व बीएड प्रशिक्षण लेने नियोजित शिक्षक नहीं […]

पढ़ने के लिए कॉलेज नहीं पहुंच रहे मास्टर साहब- रजिस्टर पर हो रही प्रतिदिन की उपस्थिति – सवैतिनक नियोजित शिक्षकों को डीएलएड व बीएड का दिया जा रहा प्रशिक्षण – जिला शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी के निरीक्षण में सामने आया मामलाआरफीन, भागलपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयाें में डीएलएड व बीएड प्रशिक्षण लेने नियोजित शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं. मास्टर साब को सवैतनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह खुलासा जिला शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी के प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय नगर पाड़ा, नारायणपुर, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय डायट, प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय फुलवरिया, जगदीशपुर व राजकीय प्रशिक्षण महाविद्यालय के औचक निरीक्षण करने पर हुआ है. प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय नगर पाड़ा नारायणपुर व प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय फुलवरिया जगदीशपुर बंद मिला. कॉलेज बंद रहने के बाद भी मास्टर साब की उपस्थिति रजिस्ट्रर दर्ज थी, जबकि शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय डायट व राजकीय प्रशिक्षण महाविद्यालय भागलपुर में मास्टर साब की उपस्थिति कम मिली. गुरुवार को इसका जायजा लेने प्रभात खबर की टीम शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय डायट पहुंची, तो पाया कि कक्षा में शिक्षक छात्रों की संख्या कम थी. कॉलेज के अनुसार 82 मास्टर साब का नामांकन है, इसमें 74 सवैतनिक शिक्षक हैं. आठ अनियोजित छात्र हैं. गुरुवार को कक्षा में उपस्थिति लगभग 55 थी. कुछ लोग कक्षा में बैठे थे, बाकी लोग कॉलेज परिसर में वॉलीबॉल खेल रहे थे. कॉलेज के व्याख्याता शत्रुघ्न मेहता से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी देखने को मांगी, तो उन्होंने बताया कि कॉलेज प्राचार्य के पास है. राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भागलपुर में 99 छात्रों को नामांकन है, इसमें 50 सवैतिनक शिक्षक है. बाकी लोग अनियोजित छात्र है. सवैतिनक शिक्षकों की संख्या कक्षा में कम थी. उन शिक्षकों से विद्यालय में सेवा नहीं ली जा रही है, ताकि बीएड की कक्षा में उपस्थित होकर शिक्षा के विभिन्न आयामों को वह बेहतर तरीके से जान सकें. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. छात्रों को नयी तकनीक से पढ़ाई करा सकें. इसी उद्देश्य से उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है, लेकिन उपस्थिति का आलम यही रहा, तो उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पायेगी.कुछ लाेग कक्षा व विद्यालय में अनुपस्थित हो रहे हैं. यह दुखद व निंदनीय है. कुछ लोग सीएल पर हैं. मकर संक्रांति त्योहार होने पर हो सकता है कक्षा नहीं आ पाये होंगे. दूसरी ओर व्याख्याता की कमी है. इससे भी पठन-पाठन पर प्रभाव पड़ रहा है. आरडीडीइ को पत्र लिखा है कि और व्याख्याता की व्यवस्था कॉलेज में कराया जाये. इसकी वह अब सख्ती से निगरानी करेंगे. डॉ राकेश कुमार, प्राचार्य, डायट व शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, भागलपुरमामले की जांच करायी जायेगी. अगर इस तरह का काम हो रहा है, तो स्वयं जांच कर कार्रवाई करेंगे. इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बात करेंगे.धुरेंद्र शर्मा, आरडीडीइ, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें