एक के बाद एक मिलती रही खामियां, फटकार लगाते रहे एडीआरएम एडीआरएम ने भागलपुर स्टेशन का किया निरीक्षणफोटो : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर एडीआरएम सुब्रत सरकार ने गुरुवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई खामियां पकड़ी. खास तौर पर लाइटिंग, सफाई और ड्रेनेज के मामले में उन्हें खामियां मिली. इस पर संबंधित विभाग के वरीय को उन्होंने फटकार लगायी. एडीआरएम ने एरिया मैनेजर आलोक कुमार को कहा- दोबारा जब आयें, तो हमें स्टेशन पर कोई खामी नहीं दिखनी चाहिए. उन्होंने प्रथम श्रेणी के महिला वेटिंग हॉल के शौचालय में अंधेरा देख इलेक्ट्रिक इंजीनियर अनिल कुमार को फटकार लगायी. कहा कि चेंबर से बाहर निकलते ही नहीं होंगे, तभी तो ट्यूब लाइट नहीं बदली गयी है. एइइ बिजेंद्र कुमार को भी फटकार लगायी. एडीआरएम ने एइइ से ट्यूब लाइट नहीं बदले जाने का कारण पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया स्टॉफ की कमी है. वरीय सीनियर सेक्शन इलेक्ट्रिक विभाग चाह भी ले, तो सारी लाइट एक साथ नहीं जल सकती. विभाग में कोई भी इंजीनियर आये, वह भी सारी लाइटों को नहीं जला सकता है. एडीआरएम ने आक्रोशित होकर कहा कि चेन्नई और बेंगलुरु में मेंटेन कैसे होता है. आप सभी की मानसिक प्रवृत्ति ठीक नहीं है. काम करना नहीं चाहते हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी पुरुष वेटिंग हॉल में भी ट्यूब लाइट नहीं जलता देख इंजीनियर को फटकार लगायी. सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल के महिला शौचालय की दीवार पर शौचालय लिखा देखा, तो निर्देश दिया कि अब दीवार पर लिखा काम नहीं चलेगा. यहां शौचालय लिखा मॉर्डन बोर्ड लगायें. एडीआरएम आइआरसीटीसी के फूड प्लाजा का भी निरीक्षण किया और उसके रसोई घर और स्टोर रूम की भी जांच की. ट्रेन लाइटिंग कार्यालय गये और इसके एक गेट को खोला, तो खुला छत मिला. जहां गंदगी का अंबार लगा था और पानी गिर रहा था. ऑफिस स्टाॅफ ने बताया कि बरसात के दिनों में कार्यालय में पानी जमा हो जाता है. उन्होंने तुरंत आइओडब्ल्यू को बुलाया और उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने वाणिज्य पर्यवेक्षक पार्सल और अंतर्गामी पार्सल घर का निरीक्षण किया. अंतर्गामी पार्सल घर के रैक और इसके क्षतिग्रस्त सपोर्टिंग को देखा और आइओडब्ल्यू को निर्देश दिया कि इसे दुरुस्त कराया जाये. उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया और इस दौरान हेल्थ इंस्पेक्टर से कहा कि पिछले तीन साल में क्या-क्या काम किया गया है, इसकी लिखित दिया जाये. उन्होंने रिजर्वेशन ऑफिस का निरीक्षण किया. रिजर्वेशन के स्टोर रूम को कागजों से भरा देख 10 साल से पहले के रद्दी को जलाने कहा. इस पर सुपरवाइजर ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद के कागजात हैं. उन्होंने रिजर्वेशन ऑफिस के एसी को ऑन करके जांच किया. एडीआरएम के साथ एरिया मैनेजर आलोक कुमार, एसएस ओंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीनियर डीएमओ डा सत्येंद्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार, सीनियर डीएसआे राजेश कुमार आदि साथ थे. एडीआरएम ने चीफ लोको इंस्पेक्टर को लगायी फटकार लोको का निरीक्षण के दौरान टंकी का पानी नीचे गिरता देख एडीआरएम सुब्रत सरकार ने लोको इंस्पेक्टर को फटकार लगायी और इसका कारण पूछा. उन्होंने जवाब दिया कि टंकी पुरानी है और मरम्मत के बाद भी दुरुस्त नहीं हो सकी है. सीनियर डीएसओ राजेश कुमार को इसे ठीक कराने कहा. उन्होंने चालक दल के नियंत्रक कक्ष, भोजनालय, विश्राम कक्ष आदि का निरीक्षण किया. क्वार्टर का किया निरीक्षण, स्टाफ का सुना दर्द एडीआरएम ने स्टाफ क्वार्टर का निरीक्षण किया और उसके दर्द को सुना. क्वार्टर का निरीक्षण आरपीएफ के एएसआइ सुबोध कुमार के क्वार्टर संख्या 104 (ए और बी) से शुरू की. इस क्रम में एडीआरएम वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) कार्यालय पहुंचे और गड़बड़ व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. आरपीएफ और जीआरपी भवन का निरीक्षणएडीआरएम ने आरपीएफ और जीआरपी भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हाजत को खोलवा कर देखा. जीआरपी के हाजत में सीज सामान रखा देखा और टूटे शौचालय व इससे होनेवाले जलजमाव पर नाराजगी जतायी. हाजत में अंधेरा देख कर इलेक्ट्रिक इंजीनियर को ठीक करने का निर्देश दिया गया. वही आइओडब्ल्यू को हाजत का मेंटेनेंस करने करने कहा गया. इसके बाद एडीअारएम ने निर्माणाधीन शवगृह का निरीक्षण किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार ने पुरानी बिल्डिंग के कारण छत से पानी टपकने की शिकायत की, तो जीआरपी प्रभारी श्रीकात मंडल ने व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने थाने के लिए जगह की मांग की. एडीआरएम ने जीआरपी बैरक की अव्यवस्था को भी देखा और आइओडब्ल्यू को निर्देश दिया कि छत का मरम्मत कराया जाये. बैरक के लिए जगह भी उपलब्ध कराये. वेंडर स्टॉल पर जांचएडीआरएम ने प्लेटफॉर्म एक पर स्थित वेंडर संचालक राम वचन रजक के स्टॉल पर पहुंचे और खाने-पीने के समानों के एक्सपायरी की जांच की. उन्होंने आइआरसीटीसी के भोजनालय में बेसिन के पास जलजमाव पर नाराजगी जतायी. संचालक को काउंटर पर रेल नीर रखने का भी निर्देश दिया. जनरल बुकिंग ऑफिस में एसी लगाने का निर्देश एडीआरएम ने जनरल बुकिंग ऑफिस का निरीक्षण किया. इस दौरान दो की संख्या में एसी देखा,तो एक और एसी लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण कर लौटने के क्रम में टेबल के नीचे गंदगी देख बुकिंग इंचार्ज को फटकार लगायी. इन जगहों का किया निरीक्षण प्रथम श्रेणी महिला वेटिंग हॉलप्रथम श्रेणी पुरुष वेटिंग हॉलएसएस चेंबरवीआइपी रूम वाणिज्य पर्यवेक्षक पार्सलअंतर्गामी पार्सल घरसीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालयस्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालयसेकेंड क्लास वेटिंग हॉलसेकेेंड क्लास वेटिंग हॉल शौचालयआइआरसीटीसी भोजनालय आइआरसीटीसी फूड प्लाजारिजर्वेशन ऑफिस जनरल बुकिंग ऑफिस रिटायरी रूम ट्रेन लाइटिंग कार्यालयआरपीएफ व जीआरपी थानानिर्माणाधील शवगृह चीफ लोको इंस्पेक्टर कार्यालय बेडरोल (कैरेज एंड वैगन)प्रशासनिक भवन आदि
BREAKING NEWS
एक के बाद एक मिलती रही खामियां, फटकार लगाते रहे एडीआरएम
एक के बाद एक मिलती रही खामियां, फटकार लगाते रहे एडीआरएम एडीआरएम ने भागलपुर स्टेशन का किया निरीक्षणफोटो : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर एडीआरएम सुब्रत सरकार ने गुरुवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई खामियां पकड़ी. खास तौर पर लाइटिंग, सफाई और ड्रेनेज के मामले में उन्हें खामियां मिली. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement