भागलपुर : जल संकट किसी भी सूरत में न हो. इसके लिए आपको जो भी व्यवस्था करना हो, करें. दो इंटक वेल और सभी पोखर में पानी लाकर शहर के लोगों के लिए समुचित पानी की व्यवस्था करायें. बुधवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने चैनल बनानेवाले स्थल का निरीक्षण करते हुए ये बातें कही.
उन्होंने पैन इंडिया एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप झा से कहा कि पांच पंप लगायें और शुक्रवार के दो बजे तक पानी की समुचित व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि गुरुवार तक बनाये जा रहे चैनल को दोनों ओर लोहे का चदरा जरूर लगायें. इसमें कोई कोताही नहीं. गंगा की मुख्यधार से पंप लगा कर पानी लायें. कागजी प्रक्रिया में कोई देरी नहीं करें. बुडको के एमडी से हमारी बात हो गयी है. मार्च में ड्रेजिंग का काम शुरू करा दिया जाये.
पाइप लाइन के बारे में पूछा तो बताया कि फरवरी में पाइप बिछाने का काम शुरू हो जायेगा. पहलेे तीन जगह जलमीनार बनाने का काम होगा. निरीक्षण के बाद निगम कार्यालय में भी पैन इंडिया और बुडको के अधिकारियों के साथ उन्होंने बात की. नगर आयुक्त ने जलकल अधीक्षक और एजेंसी के अधिकारियों को कहा कि दो लोग हर दिन पानी की स्थिति के बारे में जानकारी दें. नगर आयुक्त ने पूछा कि पहले भी इस तरह का संकट आया था क्या तो कहा गया कि 1979 में इस तरह की स्थिति बनी थी, लेकिन उस पर काबू पा लिया गया था.