भागलपुर : जिला स्वास्थ्य समिति ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर 15 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया है. जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक व सचिव ने पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि 10 फरवरी को डिवर्मिंग डे मनाया जायेगा.
इस दिन जिले के सभी केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालय व सरकारी विद्यालयों के छात्रों को एलबेडाजोल 400 एमजी की एक गोली का सेवन शिक्षकों की मौजूदगी में कराया जायेगा. समीक्षाेपरांत 15 जनवरी को इन छात्रों में से जो छुटे होंगे उन्हें दिया जायेगा. इसकी सफलता के लिए प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण 15 से 31 जनवरी के बीच कराया जाना है.