28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन कारोबारी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

जमीन कारोबारी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती – देर रात मिरजानहाट के महमदाबाद बगीचा में आदित्य कुमार को मारी गोली- आदित्य ने कहा, जमीन विवाद में संतोष व दिनेश ने घटना को दिया अंजाम- जेएलएनएमसीएच में चल रहा है इलाज, डॉक्टर ने कहा खतरे से बाहरसंवाददाता,भागलपुर हाउसिंग कॉलोनी बरारी के जमीन कारोबारी आदित्य कुमार […]

जमीन कारोबारी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती – देर रात मिरजानहाट के महमदाबाद बगीचा में आदित्य कुमार को मारी गोली- आदित्य ने कहा, जमीन विवाद में संतोष व दिनेश ने घटना को दिया अंजाम- जेएलएनएमसीएच में चल रहा है इलाज, डॉक्टर ने कहा खतरे से बाहरसंवाददाता,भागलपुर हाउसिंग कॉलोनी बरारी के जमीन कारोबारी आदित्य कुमार पिता रामविलास चौधरी को बुधवार देर रात मिरजानहाट के महमदाबाद बगीचा में गोली मार दी. गोली पीठ में लगी है. जेएलएनएमसीएच में इलाज करा रहे आदित्य होश में है और खतरे से बाहर है. आदित्य ने बताया कि करीब नौ बजे रात में उनके दोस्त रामकुवेर शर्मा ने मोबाइल से फोन करके उन्हें मिरजानहाट बुलाया था. वह मोटरसाइकिल से वहां गये थे. दोस्त के साथ दो और चौधरीडीह, थाना लोदीपुर के संतोष यादव और दिनेश यादव मौजूद थे. उनका कहना है कि संतोष यादव और दिनेश यादव दोनों जमीन की दलाली करते हैं. उसने बताया कि वे चार कट्ठा जमीन कुरबंद के मो बरकत से एग्रीमेंट के तहत खरीदा था. एग्रीमेंट लेते वक्त ही दोनों संतोष यादव और दिनेश यादव जमीन लेना चाहते थे. इसी को लेकर जब वे दोस्त के यहां गये थे तो उस जमीन को लेकर कुछ बाता-बाती हुई. जब वह मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे, तो उन्हें पीछे से गोली मार दी. अस्पताल किसने मुझे पहुंचाया मुझे पता नहीं. बाद में आदित्य के घर से पिता रामविलास चौधरी व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने बताया कि गोली पीठ में लगी है और आदित्य खतरे से बाहर है. खबर लिखने तक मामले को थाना में दर्ज नहीं कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें