31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमन के जिंदा होने की परिजनों को भरोसा नहीं

सुमन के जिंदा होने की परिजनों को भरोसा नहीं – बूढ़ी मां की आंखें पथरा गयी, तो भाई को है न्याय की उम्मीद -फोटो भी है खरीक/नवगछिया. खरीक थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़िया दादपुर निवासी बीएलएस के छात्र सुमन कुमार साह के अपहरणकांड में गिरफ्तार आरोपित गांव के ही अवधेश यादव द्वारा हत्या का खुलासा कर […]

सुमन के जिंदा होने की परिजनों को भरोसा नहीं – बूढ़ी मां की आंखें पथरा गयी, तो भाई को है न्याय की उम्मीद -फोटो भी है खरीक/नवगछिया. खरीक थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़िया दादपुर निवासी बीएलएस के छात्र सुमन कुमार साह के अपहरणकांड में गिरफ्तार आरोपित गांव के ही अवधेश यादव द्वारा हत्या का खुलासा कर देने के बाद भी सुमन की बूढ़ी मां को भरोसा नहीं है कि उसके सबसे लाडला बेटा सुमन अब इस दुनिया में नहीं है. सुमन की मां फुआ देवी ने कहा कि कौन क्या कह रहा है उसे कुछ भी पता नहीं, लेकिन वह अपने लाल का इंतजार कर रही है. उसे भरोसा है कि उसका लाल एक दिन जरूर आयेगा. यह कहने के बाद फुआ देवी का हौसला टूट जाता है और वह फफक पड़ती है. चार भाइयों में सुमन सबसे छोटा था. घर में किसी ने मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी नहीं की, लेकिन सुमन स्नातक की पढ़ाई बीएलएस कॉलेज से पूरा करने वाला था. वह पार्ट तीन का छात्र था. सुमन प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रहा था. सुमन के भाइयों को आशा थी कि सुमन जरूर नौकरी लेगा और अपने परिवार का नाम रौशन करेगा. इस कारण एतवारी साह सुमन के हर जरूरत को मेहनत मजदूरी करके पूरा करने का प्रयास करता था. सुमन के भाई एतवारी साह ने कहा कि उसे न्याय की उम्मीद है. इस उम्मीद पर वह पुलिस के पास गये और दो दिसंबर को लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी. सुमन का पूरा परिवार डरा सहमा है. कहीं अन्य संलिप्त अपराधियों का बचाव तो नहीं कर रहा है अवधेश सुमन हत्याकांड मामले में सूत्र बताते हैं कि यह मामला उतना भी सुलझा हुआ नहीं है जितना कि अवधेश ने अपने पुलिस को दिये बयान में कहा है. कहा जा रहा है कि खुद अपराध को कबूल कर अवधेश इस मामले में संलिप्त सभी अपराधियों को बचाने के फिराक में है. इस हत्याकांड के पीछे अवधेश व अपराधियों की एक पूरी टीम है. कम से कम इस हत्याकांड में सात से आठ लोगों की संलिप्तता है.सुमन की हत्या जरूर प्रेम प्रसंग के कारण हुई है, लेकिन हत्या का तरीका जो अवधेश ने बयान किया वह नहीं है. सुनियोजित तरीके से सुमन की हत्या कर उसके शव को कोसी में बहा दिया गया है. अपराधियों ने इतनी सफाई से इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है कि एक भी साक्ष्य छोड़ा नहीं है. यही कारण है कि पुलिस के समक्ष अवधेश की बात को मान लेना एक मजबूरी है.अब तक पुलिस सुमन के शव, या हत्या में प्रयुक्त हुई कोई वस्तु, यहां तक स्थल का भी पता नहीं लगा पायी है. ऐसी स्थिति में इस हत्याकांड में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी या नाम आना असंभव प्रतीत होता है. हालांकि नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने कहा है कि इस हत्याकांड का अनुसंधान अभी जारी है. अन्य लोगों के नाम आने की संभावना है. दूसरी तरफ खरीक थानेदार अनि जयप्रकाश सिंह खुद इस मामले पर नजर रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें