बारिश में जल जमाव से 75 फीसदी कारोबार प्रभावित
Advertisement
सालोंभर जमा रहता है कीचड़ व नाले का पानी
बारिश में जल जमाव से 75 फीसदी कारोबार प्रभावित भागलपुर : वार्ड 38 के सूजागंज मुख्य बाजार अंतर्गत सूतापट्टी व कलाली गली के मध्य के कारोबारियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. यहां नाली जाम रहने से सालों भर जलजमाव व कीचड़ की समस्या रहती है. स्टेशन चौक से बाटा गली होते हुए सूतापट्टी […]
भागलपुर : वार्ड 38 के सूजागंज मुख्य बाजार अंतर्गत सूतापट्टी व कलाली गली के मध्य के कारोबारियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. यहां नाली जाम रहने से सालों भर जलजमाव व कीचड़ की समस्या रहती है. स्टेशन चौक से बाटा गली होते हुए सूतापट्टी आने वाला मार्ग व सोनापट्टी की गली से निकल कर कलाली गली जाने वाला मार्ग दोनों ओर नाली का पानी अनवरत बहता रहा है. इससे यहां की स्थिति नारकीय हो गयी है.
कारोबारियों का कहना है कि पहले थोड़ी बारिश में भी जलजमाव होता था. यहां के जनप्रतिनिधि या सफाईकर्मी व्यापारियों की समस्या को भगवान भरोसे छोड़ गये. अब सूखे के दिन में भी नाले का पानी के साथ कीचड़ जमने लगा.
500 से अधिक दुकानें, दो करोड़ से अधिक का कारोबार : सूतापट्टी व कलाली गली में जलजमाव से हड़ियापट्टी, फड़ियापट्टी, सूतापट्टी, कलालीगली आदि की 500 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानों के कारोबार पर असर पड़ता है. यहां पर कपड़ा, मसाला, खाद्यान्न, किराना समेत जरूरत की अन्य सामान मिलते है. रोजाना दो करोड़ से अधिक का कारोबार होता है.
15 वर्ष पहले शुरू हुई परेशानी : व्यवसायियों का कहना है कि पहले से नाला संकरा बनाया गया है. बाजार में दुकानों की संख्या बढ़ी, तो कचरा बढ़ा. अधिकतर कचरा नाली में झाड़ू के साथ चला जाता था. इससे नाली जाम हो जाती है. यहां दो-दो महीने तक नाले की सफाई नहीं होती, जिससे थोड़ी बारिश में भी नाले का पानी पानी दुकानों तक पहुंच जाता है, जिससे काफी नुकसान होता है.
बारिश में लौट जाते हैं अधिकतर ग्राहक : पहले बारिश के दिनों में अधिकतर ग्राहक लौट जाते थे. अब सूखे में ग्राहक आने से कतराने लगे हैं. बारिश के दिनों में नाली के पानी की निकासी नहीं होने से व्यवसायियों व ग्राहकों दोनों को आवागमन में परेशानी होती है. इससे 75 फीसदी कारोबार प्रभावित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement