भागलपुर : समाहरणालय परिसर का नजारा सोमवार को बदला-बदला सा था. कचहरी चौक से गुजरनेवाले हर उन बाइक सवार को रोक कर पुलिस के जवान समाहरणालय परिसर में भेज रहे थे, जो बिना हेलमेट पहने थे.
Advertisement
किसी ने घर से मंगाया, तो किसी ने उधार िलया हेलमेट
भागलपुर : समाहरणालय परिसर का नजारा सोमवार को बदला-बदला सा था. कचहरी चौक से गुजरनेवाले हर उन बाइक सवार को रोक कर पुलिस के जवान समाहरणालय परिसर में भेज रहे थे, जो बिना हेलमेट पहने थे. उन्हें समाहरणालय परिसर से तभी छोड़ा गया, जब उन लोगों ने घर से या कहीं से भी हेलमेट मंगा […]
उन्हें समाहरणालय परिसर से तभी छोड़ा गया, जब उन लोगों ने घर से या कहीं से भी हेलमेट मंगा कर पहना. दरअसल सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है.
इसी को लेकर यह कार्रवाई की गयी. जांच के दौरान बगैर हेलमेट बाइक चलाते पकड़े जाने पर सवार पुलिस से बकझक करते भी दिखे. इस दौरान किसी ने नेताओं की, तो किसी ने आला अधिकारियों की धौंस दिखायी. कोई डॉक्टर काे दिखाने की बात कर निकलना चाहता थे, तो कोई वकालत करने का हवाला देकर. लेकिन पुलिस किसी की एक भी सुनने को तैयार नहीं थी.
कई पुलिस वाले गुजरे बगैर हेलमेट के. हेलमेट चेकिंग के दौरान कचहरी चौक होते हुए कई पुलिसवाले भी बगैर हेलमेट के गुजरे. लेकिन उन्हें इस तरह गुजरने दिया जा रहा था, जैसे चेकिंग करनेवाले जवान ने उन्हें देखा ही नहीं हो. इस पर पकड़े गये अन्य लोगों ने सामान्य तरीके से विरोध भी व्यक्त किया कि दो तरह की नीति क्यों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement