भारती नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत का लगाया आरोप
Advertisement
गर्भवती की मौत,परिजनों ने किया हंगामा
भारती नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत का लगाया आरोप सुलतानगंज : सुलतानगंज में गर्भवती की मौत होने का मामला थम नहीं रहा है. विगत कुछ माह पूर्व रेफरल अस्पताल में दो प्रसूताओं की मौत के बाद रविवार देर रात बाइपास रोड स्थित डॉ कुंदन भाई पटेल के भारती नर्सिंग होम […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज में गर्भवती की मौत होने का मामला थम नहीं रहा है. विगत कुछ माह पूर्व रेफरल अस्पताल में दो प्रसूताओं की मौत के बाद रविवार देर रात बाइपास रोड स्थित डॉ कुंदन भाई पटेल के भारती नर्सिंग होम में तिलकपुर गांव की मसोमात शिवरानी देवी की 27 वर्षीय पुत्री गर्भवती खुशबू कुमारी की मौत हो गयी.
गर्भवती के मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. गर्भवती की मौत होते ही नर्सिंग होम के कर्मी परिजनों के भय से फरार हो गये. कर्मी के फरार होने के बाद परिजन आक्रोशित होकर डॉक्टर को बुलाने की मांग की. डॉक्टर के नहीं पहुंचने पर परिजन क्लिनिक में हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानगंज थाना पुलिस क्लिनिक पहुंच कर हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया व डॉक्टर पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
सोमवार को दिन के 12 बजे के बाद मृतक की मां शिवरानी देवी ने डॉक्टर के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार अनुभवी, अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा, दरोगा गगन कुमार सुधाकर,ब्रजेश कुमार सहित काफी संख्या में सैफ जवान व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशिक्षु डीएसपी ने परिजनों से पूरी जानकारी लेकर गंभीरता से मामले की छानबीन में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई अवश्य की जायेगी. नर्सिंग होम की सुरक्षा को लेकर राधा भारती ने एसएसपी व थाना पुलिस से गुहार लगायी है.
आठ माह से इलाजरत थी भारती नर्सिंग होम में गर्भवती खुशबू. खुशबू आठ माह से भारती नर्सिंग होम में गर्भवती होने के बाद इलाज करा रही थी.पति नागेंद्र कुमार उर्फ राजीव कुमार ने बताया कि वह शेखपुरा जिला के बरबीघा,कुटौत गांव में रहते हैं.
ननिहाल तिलकपुर में खुशबू रहती थी. उन्होंने बताया कि जब से पत्नी गर्भवती हुई. एक माह के दौरान से ही डॉ कुंदन भाई पटेल से इलाज कराना शुरू किया. इलाज के दौरान आठ माह में डॉक्टर के यहां लाखों रुपये से अधिक खर्च किया.
डॉक्टर ने सोमवार को डिलीवरी होने की बात कही थी. गर्भवती को रविवार को ही नर्सिंग होम में भर्ती कर दिये थे. रविवार देर रात प्रसूता की तबीयत अचानक अधिक खराब हो गयी. डॉक्टर ने इसके बावजूद रेफर नहीं किया. डॉक्टर के भरोसे में आकर परिजनों ने प्रसूता को किसी दूसरे जगह इलाज के लिए नहीं ले गये.
दवाई के सेवन के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत. गर्भवती खुशबू को दवाई सेवन के बाद तबीयत बिगड़ने की बात मां शिवरानी देवी ने बताते हुए कहा कि रविवार को शाम इलाज करा कर घर चले गये थे. दवाई खाने के बाद खुशबू की तबीयत रात आठ बजे बिगड़ी. अचानक पेट में दर्द होने से सभी आनन-फानन में नर्सिंग होम लाये,
किंतु डॉक्टर ने खुशबू को आकर नहीं देखा. कंपाउंडर द्वारा ही इलाज कराया गया. तबीयत बिगड़ने के बाद रात एक बजे खुशबू की मौत हो गयी. मां ने बताया कि अब तक 80 हजार रुपये इलाज में खर्च हो गया, लेकिन पुत्री खुशबू की जान नहीं बच पायी. परिजनों ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व खुशबू की शादी हुई थी. कोई संतान नहीं हुआ था.
पहली बार खुशबू को संतान होने की आस जगी, लेकिन खुशबू ने इस दुनिया से ही विदा ले लिया. परिजनों का कहना था कि यदि खुशबू का इलाज में थोड़ी सी भी गंभीरता डॉक्टर दिखाते हुए खुशबू की मौत नहीं होती. डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की गयी, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
12 घंटे तक मरीज रहे भगवान भरोसे. नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद डॉक्टर व कर्मी भाग खड़े हुए. नर्सिंग होम में भर्ती मरीज करीब 12 से 15 घंटे तक भगवान भरोसे रहे. कई भर्ती मरीज दर्द से छटपटाते रहे.उन्हें कोई देखने वाला नहीं था. पुलिस के पहल पर अन्य मरीज की देखभाल करने के लिए रेफरल अस्पताल के पूर्व प्रभारी डॉ अनिल सिंह को लगाया गया.
कई मरीज घटना के बाद नर्सिंग होम से दूसरे जगह चले गये. पुलिस ने नर्सिंग होम की सुरक्षा को लेकर पूरी तत्परता के साथ कैंप की थी. परिजन बार-बार चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement