भागलपुर: बोधगया और पटना ब्लास्ट के बाद आतंकी बिहार आनेवाले बौद्ध मतावलंबियों को निशाना बना सकते हैं. बौद्ध मतावलंबियों के स्पेशल ट्रेन पर हमला कर सकते हैं. स्पेशल ब्रांच के एसपी ने राज्य भर के आला पुलिस अधिकारियों को फैक्स संदेश (फैक्स मैसेज 9067/एसबी) भेज कर यह आशंका जतायी है.
इस आशंका के मद्देनजर हर जोन के आइजी, डीआइजी, जिले के एसएसपी व एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का सुझाव स्पेशल ब्रांच ने दिया है.
फैक्स संदेश में यह खुलासा किया गया है कि पटना ब्लास्ट की जांच कर रही एजेंसी को सूचना मिली है कि इंडियन मुजाहिद्दीन(आइएम)के आतंकी दिल्ली से गया आनेवाली बौद्ध मतावलंबियों की स्पेशल ट्रेन पर हमला कर सकते हैं और किसी न किसी रूप में बौद्ध मतावलंबियों को जान-माल की क्षति पहुंचा सकते हैं. पटना ब्लास्ट के दौरान पकड़े गये आइएम के सदस्यों से पूछताछ में इस बात का पता चला है. यही नहीं, एक खास समुदाय के जुलूस को भी आइएम के आतंकी निशाना बना सकते हैं और जुलूस पर फिदायिन हमला कर सकते हैं.
स्पेशल ब्रांच ने किया आगाह
एक खास समुदाय के जुलूस को भी बना सकते हैं निशाना
इंडियन मुजाहिद्दीन ने बनायी
है योजना
पटना ब्लास्ट की जांच कर रही एजेंसी को मिली जानकारी
आइजी-डीआइजी, एसएसपी एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का अनुरोध