27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

वैज्ञानिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा – पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग में अन्वेषण छात्र रिसर्च कन्वेंशन का आयोजन संवाददाता, भागलपुर पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग के बिलग्रामी सभागार में सोमवार को टीएमबीयू अन्वेषण छात्र रिसर्च कन्वेंशन आयोजित किया गया. इसमें कृषि, बुनियादी विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य विज्ञान, फार्मेसी, सामाजिक विज्ञान, पोषण, मानविकी, वाणिज्य व कानून के […]

वैज्ञानिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा – पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग में अन्वेषण छात्र रिसर्च कन्वेंशन का आयोजन संवाददाता, भागलपुर पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग के बिलग्रामी सभागार में सोमवार को टीएमबीयू अन्वेषण छात्र रिसर्च कन्वेंशन आयोजित किया गया. इसमें कृषि, बुनियादी विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य विज्ञान, फार्मेसी, सामाजिक विज्ञान, पोषण, मानविकी, वाणिज्य व कानून के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो एके राय कहा कि यह छात्रों और शोधार्थियों के क्षमता निर्माण के लिए वैज्ञानिक गतिविधियों की संस्कृति विकसित करने के लिए एक नयी पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को लाभ मिलेगा. ऐसे आयोजन के लिए विवि फंड आवंटित करेगी. कार्यक्रम में 53 शोध छात्र – छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर प्रो गुलाम मुस्तफा, डॉ एमएसएच जॉन, प्रो एमएम प्रसाद, प्रो वीबी लाल, प्रो एसएन चौधरी, प्रो बीके सिंह, प्रो आरके सिन्हा, डॉ सीबी सिंह आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम के समन्वयक प्रो सुनील कुमार चौधरी ने आगत शोध छात्रों व पदाधिकारी का स्वागत से अभिवादन किया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पांच शोध छात्रों का चयन किया गया है, जो मुजफ्फरपुर में 12 फरवरी को होने वाले पूर्वी क्षेत्र अन्वेषण कार्यक्रम में भाग लेंगे. चयनित होने वाले शोध छात्रों में मनीष कुमार, डॉ रंजन कुमार मिश्रा, जीवन कुमार, पूजा कुमारी, जीगी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें