28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्रा फिर हो सकती महंगी

रेल यात्रा फिर हो सकती महंगी रेलवे की बजटीय सहायता में 30 फीसदी की कटौती सहित कई कारणों से मिल रहे संकेत संवाददाता, भागलपुररेल यात्रा फिर महंगी हो सकती है. रेलवे के उच्चाधिकारियों से संकेत मिले हैं. इसके पीछे कई कारण बताया जाता है. रेल मंत्रालय ने रोजमर्रा के समान टूथपेस्ट, रिफाइंड तेल, फल, सिनेमा […]

रेल यात्रा फिर हो सकती महंगी रेलवे की बजटीय सहायता में 30 फीसदी की कटौती सहित कई कारणों से मिल रहे संकेत संवाददाता, भागलपुररेल यात्रा फिर महंगी हो सकती है. रेलवे के उच्चाधिकारियों से संकेत मिले हैं. इसके पीछे कई कारण बताया जाता है. रेल मंत्रालय ने रोजमर्रा के समान टूथपेस्ट, रिफाइंड तेल, फल, सिनेमा टिकट आदि के कीमतों की रेल किराया से तुलना की है. दूसरी ओर सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के कारण रेलवे को हर वर्ष करोड़ों रुपये अतिरक्ति खर्च करने होंगे. साथ ही साथ 2015 में इस्पात, सीमेंट, लौह अयस्क की मांग न होना रेलवे के राजस्व घटने की वजह बतायी गयी है. ये सभी ऐसे कारण हैं, जिससे अगामी रेल बजट में रेल किराया बढ़ने का संकेत मिल रहे हैं. ऐसे भी साल भर के अंदर रेलवे ने कई बार किराया बढ़ाया है. रेलवे मान रही बस से कम है रेल किराया रेलवे यह भी मान रही है कि रेल का किराया ऑटो-बस से कम है. अनारक्षित श्रेणी से सफर पर रेलवे केवल 22 से 44 पैसे प्रति किमी की दर से ही किराया वसूलती है. बस का किराया 80 पैसे से डेढ़ रुपये की दर है. गत वर्ष इस तरह बढ़ा किराया -एसी किराये के 30 फीसदी राशि पर 0.5 प्रतिशत लगाया स्वच्छ भारत सेस-प्लेटफॉर्म टिकट पांच से किया 10 रुपये -गो इंडिया स्मार्ट कार्ड से मिलने वाला पांच प्रतिशत बोनस कियाखत्म -मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की 50 फीसदी सीट प्रीमियम तत्काल में किया शामिल-पैसेंजर ट्रेन में न्यूनतम किराया 5 रुपए से बढ़ा कर किया 10 रुपये -राउंड फिगर को बढ़ा कर कर दिया 5 रुपये -कंफर्म टिकट पर ट्रेन छूटने के चार घंटे तक रिफंड देने की व्यवस्था किया खत्म-आरएसी, वेटिंग टिकट भी आधे घंटे पहले रद्द कराने पर नहीं मिलेगा रिफंड -पांच से 12 साल के बच्चों का कंफर्म टिकट लेने पर 50 फीसदी छूट को किया समाप्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें